आम आदमी पार्टी नेता एवं कुरूक्षेत्र से इंडिया अलायंस प्रत्याशी Sushil Gupta ने आज रादौर में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान Gupta ने BJP प्रत्याशी Naveen Jindal पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने INLD और अन्य मुद्दों पर भी सरकार पर जमकर हमला बोला.
Sushil Gupta ने कहा कि अगर Naveen Jindal 10 साल तक जनता के बीच रहते तो उन्हें पल्लेदारी नहीं करनी पड़ती. समय आने पर जनता हिसाब जरूर लेगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोप में रहने वाले Naveen Jindal को चुनाव के दौरान भी जनता से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर की जरूरत पड़ती है, इसलिए जनता सब समझती है.
INLD नेता Abhay Chautala द्वारा लगातार Gupta पर निशाना साधने के सवाल पर Gupta ने कहा कि INLD प्रदेश में अपना अस्तित्व खो चुकी है और आज INLD को वोट देने का मतलब BJP को समर्थन देना है. उन्होंने मंडियों में वाहनों के उठान सहित किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। Gupta ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, आज बेटियां जेलों में भी सुरक्षित नहीं हैं.