1 सितंबर से प्रदेश में होगा बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय, 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

You are currently viewing 1 सितंबर से प्रदेश में होगा बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय, 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश में सितंबर माह की शुरुआत के साथ ही तेज बारिश का दौर भी शुरू हो जाएगा। बता दें, 1 सितंबर से प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके चलते 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय है। दूसरी ओर, मानसून ट्रफ ऊपर से गुजर रही है। इसके असर से शनिवार को ज्यादा जिलों में तो तेज बारिश नहीं होगी, लेकिन 1 से 3 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होगा।

मौसम विभाग ने 1 से 3 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

इसके साथ ही शनिवार को सीहोर, देवास, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, डिंडौरी जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

Leave a Reply