सपा की मध्यप्रदेश में संगठन मजबूत करने की तैयारी: 19-20 सितंबर को खजुराहो में होगा कार्यकर्ता प्रशिक्षण, 500 कार्यकर्ता होंगे शामिल; सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव MP में भेजेंगे 10 दिग्गज नेता!

You are currently viewing सपा की मध्यप्रदेश में संगठन मजबूत करने की तैयारी: 19-20 सितंबर को खजुराहो में होगा कार्यकर्ता प्रशिक्षण, 500 कार्यकर्ता होंगे शामिल; सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव MP में भेजेंगे 10 दिग्गज नेता!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसके तहत पार्टी ने 19 और 20 सितंबर को खजुराहो में 500 चुनिंदा कार्यकर्ताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस प्रशिक्षण शिविर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की ओर से उत्तर प्रदेश के चार सांसदों और कुल 10 वरिष्ठ नेताओं को मध्यप्रदेश भेजा जाएगा।

प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख नेता:

  • धर्मेंद्र यादव, सांसद आजमगढ़

  • आरके चौधरी, सांसद मोहनलालगंज

  • नारायणदास अहिरवार, सांसद जालौन

  • अजेन्द्र लोधी, सांसद हमीरपुर

  • बादशाह सिंह, पूर्व मंत्री

  • चंद्रदेव राम यादव करेली, पूर्व मंत्री

  • शशांक यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य

  • डॉ. लक्ष्मण यादव, दिल्ली- विचारक

  • एसए राय, जेएमटी लखनऊ

  • सुरेश यादव, पूर्व आईएफएस

खजुराहो को इस प्रशिक्षण शिविर के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि यह उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र से सटे हुए क्षेत्रों में स्थित है। छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, रीवा, सतना, भिंड, सीधी और बालाघाट तक समाजवादी पार्टी का प्रभाव इन क्षेत्रों में मजबूत रहा है। इसके अलावा, खजुराहो एयरपोर्ट से आने-जाने की सुविधा भी है, जो कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए सुविधाजनक है। पार्टी ने खजुराहो में अपना प्रांतीय कार्यालय भी स्थापित करने की योजना बनाई है और इसके लिए जमीन खरीदकर कार्यालय निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- संगठन मजबूत, सरकार बनाने की तैयारी

सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर केवल कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का माध्यम नहीं बल्कि पार्टी की नीतियों और जनता तक संदेश पहुँचाने का भी जरिया होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सपा का संगठन तेजी से बढ़ रहा है। पार्टी किसानों, महिलाओं और आम जनता के मुद्दों को लगातार उठाती रही है और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करती रही है। उन्होंने कहा, “आने वाले नगरीय निकाय चुनावों में भी सपा का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। अब हमारी कोशिश तीसरा विकल्प बनने तक सीमित नहीं है, बल्कि हम सरकार बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।”

सपा का पिछला चुनावी प्रदर्शन:

1998 में छत्तीसगढ़ के अलग होने से पहले मध्यप्रदेश की 320 विधानसभा सीटों में सपा ने 94 पर उम्मीदवार खड़े किए, जिनमें से 4 सीटें सपा ने जीत हासिल की थीं। इसके अलावा 84 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। सपा को कुल 4.83 फीसदी वोट मिले थे।

2003 के विधानसभा चुनाव में, जो कांग्रेस के 10 साल के शासन के बाद हुआ, सपा ने 161 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। इसमें से 7 उम्मीदवार विजयी हुए। छतरपुर, चंदला, मैहर, गोपदबनास, सिंगरौली, पिपरिया और मुल्ताई में सपा के उम्मीदवार विधानसभा पहुंचे। उस चुनाव में सपा को कुल 5.26 फीसदी वोट मिले थे।

यह प्रशिक्षण शिविर और खजुराहो में प्रांतीय कार्यालय का निर्माण स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने और 2028 विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने की दिशा में रणनीतिक कदम उठा रही है।

Leave a Reply