भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय आनंद दिवस पर होगा विशेष सेमिनार: 20-21 मार्च को भोपाल में देशभर के विशेषज्ञ होंगे शामिल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी करेंगे “नेशनल सेमिनार ऑन हैप्पीनेस” में शिरकत

You are currently viewing भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय आनंद दिवस पर होगा विशेष सेमिनार: 20-21 मार्च को भोपाल में देशभर के विशेषज्ञ होंगे शामिल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी करेंगे “नेशनल सेमिनार ऑन हैप्पीनेस” में शिरकत

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भोपाल स्थित राज्य आनंद संस्थान 20 मार्च को एक विशेष “नेशनल सेमिनार ऑन हैप्पीनेस” का आयोजन करने जा रहा है। यह सेमिनार राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा और इसके समापन कार्यक्रम का आयोजन 21 मार्च को किया जाएगा। इस दो दिवसीय संगोष्ठी में देशभर से प्रतिष्ठित वक्ता, विशेषज्ञ, समाजसेवी और आनंद की अवधारणा से जुड़े प्रतिभागी शामिल होंगे। सेमिनार में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी 20 मार्च को सायं 5:45 बजे शामिल होकर आनंद की इस विशेष पहल का हिस्सा बनेंगे।

“आनंद के विविध आयामों पर होगी चर्चा”

राज्य आनंद संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संगोष्ठी में आनंद से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन मंथन होगा। इसमें भारतीय संस्कृति में आनंद की अवधारणा, दैनिक जीवन में निरंतर आनंद प्राप्ति, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आनंद का समीकरण, एक खुशहाल समाज के निर्माण में भारतीय परंपराओं की भूमिका आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

सेमिनार के पहले दिन देश के प्रतिष्ठित वक्ता और विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से प्रो. रजनीश अरोड़ा, स्वामी समर्पणानंद जी, डॉ. एन. रविचंद्रन, और रिटायर्ड आईपीएस मुकेश जैन शामिल होंगे। ये वक्ता “भारतीयता में आनंद के आयाम”, “एक आनंदित समाज के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण”, “दैनिक जीवन में निरंतर आनंद” जैसे विषयों पर व्याख्यान देंगे।

सेमिनार के दौरान बच्चों में मानवीय मूल्यों की स्थापना और आंतरिक आनंद की अनुभूति जैसे विषयों पर भी परिचर्चा आयोजित की जाएगी। इसमें शिक्षाविदों, मनोवैज्ञानिकों और समाजसेवियों द्वारा बच्चों और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य और खुशी पर चर्चा होगी। यह सत्र विशेष रूप से इस बात पर केंद्रित होगा कि कैसे हम अपनी अगली पीढ़ी को मानसिक रूप से मजबूत, खुशहाल और आनंदित बना सकते हैं।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा 20 मार्च को “अंतर्राष्ट्रीय आनंद दिवस” घोषित किया गया है, जिसे पूरे विश्व में खुशी और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर भोपाल में आयोजित यह संगोष्ठी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जो समाज में सकारात्मकता, मानसिक शांति और आनंद की संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक होगी।

Leave a Reply