सोमवती अमावस्या: CM डॉ. यादव ने सपत्निक पहुंचे श्री महाकालेश्वर मंदिर, बाबा महाकाल का किया दर्शन-पूजन

You are currently viewing सोमवती अमावस्या: CM डॉ. यादव ने सपत्निक पहुंचे श्री महाकालेश्वर मंदिर, बाबा महाकाल का किया दर्शन-पूजन

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

आज सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने सपत्नीक बाबा महाकाल का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद CM यादव ने मंदिर में स्थित श्री जूना महाकालेश्वर मंदिर और श्री अनादिकल्पेश्वर मंदिर में भी पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। वहीं कलेक्टर नीरज सिंह ने नंदी हॉल में मुख्यमंत्री को शॉल-श्री फल भेंट किया।

बता दें, सोमवती अमावस्या हिंदू धर्म में एक विशेष दिन है। इस दिन विशेष रूप से श्रद्धालु अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूजा और अर्चना करते हैं। कहा जाता है कि इस दिन स्नान, दान और व्रत करने से व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है। ऐसे में आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में स्नान करने और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। वहीं, सोमवती अमावस्या पर शिप्रा नदी के अलावा पुल के दूसरी ओर सोमतीर्थ पर कुंड में स्नान करने की भी परंपरा है।

बता दें, उज्जैन में सोमवती का स्नान सुबह से ही शुरू हो गया था। शिप्रा घाट पर रहने वाले पंडितों ने शिप्रा तट के घाट के ऊपर धर्मशाला में पितरों के निमित्त पिंडदान व तर्पण कराया।

लेकिन इस बार शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण नदी के किसी भी घाट पर श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सुबह से ही प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी घाट के ऊपर तैनात होकर घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बेरिकेट्स लगाकर रोक दिया था। वहीं सोमकुंड पर प्रशासन द्वारा ग्रामीण जनों की सुविधा के लिए कुंड के ऊपर ही फव्वारे लगाकर महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग स्नान की व्यवस्था की थी। स्नान के बाद महिला श्रद्धालुओं को वस्त्र बदलने के लिए शामियाने लगाए गए हैं।

Leave a Reply