यूट्यूब पर धूम मचा रहा है ‘सिंदूर’, पवन सिंह ने फिर जीता देशवासियों का दिल; भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह ने लॉन्च किया नया गाना ‘सिंदूर’ !

You are currently viewing यूट्यूब पर धूम मचा रहा है ‘सिंदूर’, पवन सिंह ने फिर जीता देशवासियों का दिल; भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह ने लॉन्च किया नया गाना ‘सिंदूर’ !

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपना नया गाना सिंदूर’ रिलीज किया है, जो भारत की वीर सेना के ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित है। यह गाना सिर्फ भावनात्मक रूप से लोगों को झकझोर रहा है, बल्कि देश के लिए समर्पण और सैनिकों की शहादत को सम्मान देने का अद्भुत प्रयास भी है। गाना पवन सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और कुछ ही घंटों में यह ट्रेंडिंग में गया।

गाने की पृष्ठभूमि में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना है, जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर सटीक और बहादुरी से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। यह गाना इसी ऑपरेशन और उसमें शामिल जवानों की वीरता को समर्पित है। गीत के बोलों में पवन सिंह ने आतंकवाद, पाकिस्तान की नापाक हरकतों और शहीदों के सम्मान को केंद्र में रखा है। उन्होंने गीत में साफ तौर पर कहा है कि शुरुआत पाकिस्तान ने की थी, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका अंत करें।” साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भी अपील की है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए।

गाने का संगीत सरगम आकाश ने तैयार किया है और गीतकार छोटू यादव हैं। वीडियो डायरेक्शन विभांशु तिवारी का है, जो इस गाने की भावनात्मक गहराई को शानदार तरीके से परदे पर उतारने में सफल रहे हैं। सिनेमैटोग्राफी और संपादन भी गाने के प्रभाव को और सशक्त बनाते हैं।

गाना रिलीज होते ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। हजारों की संख्या में लोग इस गाने को शेयर कर रहे हैं और पवन सिंह की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, सुपर भैया जी, दिल जीत लिया।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, देश के लिए ऐसा गाना बना कर आपने बहनों के सिंदूर की लाज रखी है।” फैंस का कहना है कि यह सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि देश के जांबाज़ सैनिकों को श्रद्धांजलि है।

Leave a Reply