गर्मी की आहट: मार्च में ही तीखे हुए सूरज के तेवर, अप्रैल-मई में पड़ेगी झुलसा देने वाली गर्मी; 15 मार्च के बाद बढ़ेगी तपिश, कई शहरों में लू चलने के आसार

You are currently viewing गर्मी की आहट: मार्च में ही तीखे हुए सूरज के तेवर, अप्रैल-मई में पड़ेगी झुलसा देने वाली गर्मी; 15 मार्च के बाद बढ़ेगी तपिश, कई शहरों में लू चलने के आसार

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में सर्दी और बारिश के मिले-जुले मौसम के बाद अब गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। बर्फीली हवाओं के असर में कमी आते ही सूरज के तेवर तीखे हो गए हैं, और पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई शहरों में तापमान 36 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिससे गर्मी ने अपने शुरुआती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 15 मार्च के बाद सूरज की तपिश और बढ़ने लगेगी। नर्मदापुरम में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री तक पहुंच चुका है, जबकि रतलाम, धार, मंडला और सिवनी में पारा 35 डिग्री को पार कर चुका है। आने वाले दिनों में यह और बढ़ेगा। वहीं, विभाग के अनुसार, इस साल अप्रैल और मई महीने में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने का अनुमान है। ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में भी भीषण गर्मी देखने को मिलेगी।

बता दें, पिछले कुछ दिनों तक उत्तरी हवाओं के असर से कड़ाके की ठंड पड़ी थी, जिससे भोपाल समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक लुढ़क गया था। लेकिन अब एक ही दिन में तापमान में जबरदस्त उछाल आया है। भोपाल में रात के तापमान में 5.9 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे यह 16.4 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर और अन्य शहरों में भी दिन और रात के तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है।

कैसा रहेगा मार्च का मौसम?

  • पहला सप्ताह: ठंडी हवाओं और हल्की बारिश के साथ सर्दी की झलक
  • दूसरा सप्ताह: दिन का तापमान तेजी से बढ़ेगा, लेकिन रातें सामान्य रहेंगी
  • तीसरा सप्ताह: अधिकतम तापमान 34-38 डिग्री तक पहुंचने की संभावना, कहीं-कहीं बूंदाबांदी
  • चौथा सप्ताह: तापमान 38-42 डिग्री तक पहुंच सकता है, कुछ इलाकों में लू चलने के आसार

Leave a Reply