शुभमन गिल की धमाकेदार बल्लेबाज़ी से मचाया ICC में तूफान, प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की रेस में शामिल; ICC अवॉर्ड की रेस में स्टोक्स और मुल्डर से सीधी टक्कर!

You are currently viewing शुभमन गिल की धमाकेदार बल्लेबाज़ी से मचाया ICC में तूफान, प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की रेस में शामिल; ICC अवॉर्ड की रेस में स्टोक्स और मुल्डर से सीधी टक्कर!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने जुलाई के महीने में अपनी बल्लेबाजी से ऐसा तूफान मचाया कि अब उनका नाम सीधे ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की दौड़ में आ गया है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से लगातार रनों की बरसात की और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। खास बात ये रही कि यह प्रदर्शन कप्तान बनने के तुरंत बाद आया, जिससे गिल ने न सिर्फ नेतृत्व में परिपक्वता दिखाई, बल्कि अपनी बल्लेबाजी को भी एक नया मुकाम दिया।

आईसीसी की ओर से जुलाई महीने के लिए जारी नॉमिनेशन में शुभमन गिल को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर के साथ नामित किया गया है। तीनों खिलाड़ियों ने बीते महीने टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन आंकड़े गिल के पक्ष में कुछ खास कहानी बयां कर रहे हैं।

जुलाई में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में गिल ने 567 रन बनाए, और उनका औसत रहा 94.50। एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन जोड़े। एक टेस्ट की दोनों पारियों में 430 रनों का यह कारनामा उन्हें इतिहास में ग्राहम गूच के बाद दूसरे स्थान पर ले जाता है। इसके बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में भी उन्होंने 103 रन की सधी हुई पारी खेली, जिससे उनके फॉर्म की निरंतरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर भी जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में मुल्डर ने कुल 531 रन बनाए, जिसमें एक मुकाबले में 367 रनों की मैराथन पारी भी शामिल थी। हालांकि, लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका मिलने के बावजूद उन्होंने टीम हित में पारी घोषित कर दी, जो उनके नेतृत्व को भी दर्शाता है।

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान बेन स्टोक्स ने भी भारत के खिलाफ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से खुद को अवॉर्ड की दौड़ में बनाए रखा है। जुलाई के भीतर स्टोक्स ने न सिर्फ 251 रन बनाए, बल्कि 12 विकेट भी झटके और दो मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। यह संतुलित प्रदर्शन उन्हें गंभीर दावेदार बनाता है।

हालांकि, जब बात पर्सनल रिकॉर्ड्स, ऐतिहासिक आंकड़ों और निर्णायक पारियों की आती है, तो शुभमन गिल का दावा कहीं अधिक मजबूत नजर आता है। अगर ICC इस अवॉर्ड में हालिया प्रदर्शन और मैच प्रभाव को प्राथमिकता देती है, तो भारत को एक और ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ ट्रॉफी मिल सकती है।

अब देखना ये दिलचस्प होगा कि गिल की शानदार बल्लेबाजी बाज़ी मारती है या स्टोक्स और मुल्डर की ऑलराउंड चमक भारी पड़ती है। फैसले के लिए थोड़ा इंतजार जरूर करना होगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीदें गिल के बल्ले की तरह ही ऊंची हैं।

Leave a Reply