श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आयोजित, ₹278 करोड़ का वार्षिक बजट स्वीकृत

You are currently viewing श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आयोजित, ₹278 करोड़ का वार्षिक बजट स्वीकृत

उज्जैन, 20 नवंबर 2025।
श्री महाकालेश्वर त्रिनेत्र कंट्रोल रूम स्थित मीटिंग हॉल में आज श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंदिर प्रबंधन, अवसंरचना विकास, दर्शन व्यवस्था और श्रद्धालु सुविधाओं से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई और विभिन्न निर्णय लिए गए।

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय

  • वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए ₹278 करोड़ का वार्षिक बजट सर्वसम्मति से स्वीकृत।

  • मंदिर समिति कर्मचारियों के महंगाई भत्ता, एरियर और बोनस के भुगतान पर सहमति।

  • श्रावण मास में पुजारी एवं पुरोहितों के मानदेय वितरण से जुड़े प्रस्ताव स्वीकृत।

  • मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई ‘श्री अन्न प्रसाद योजना’ और ‘श्री महाकालेश्वर बैण्ड’ पहल की सराहना।

  • भारी भीड़ को देखते हुए प्रवेश और निर्गम मार्गों में आवश्यक सुधार करने का निर्णय।

  • ऑनलाइन दर्शन, टिकट और दान प्रणाली को और अधिक प्रभावी व व्यवस्थित बनाने हेतु डिजिटल ढांचे के विस्तार पर चर्चा।

  • मंदिर द्वारा संचालित अतिथि निवास की नई दरें लागू करने पर सहमति।

  • सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर मंदिर गतिविधियों के समन्वित और प्रभावी प्रसारण पर जोर।

  • सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर आवश्यकतानुसार नए दरवाजे स्थापित किए जाएंगे।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में कलेक्टर एवं समिति अध्यक्ष श्री रोशन कुमार सिंह, उज्जैन महापौर श्री मुकेश टटवाल, महंत श्री विनीत गिरी जी महाराज, मंदिर प्रशासक श्री प्रथम कौशिक, नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, एडीएम श्री अतेंद्र सिंह, यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी, संस्कृत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

श्रद्धालु सुविधाओं को आधुनिक बनाने पर जोर

समिति ने निर्णय लिया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर, सुव्यवस्थित और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। दर्शन व्यवस्था, सुरक्षा, प्रशासनिक प्रक्रियाओं और अवसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए आगामी माहों में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply