सतना में घरेलू हिंसा का चौंकाने वाला वीडियो वायरल – पति को बेरहमी से पीटती दिखी पत्नी, बचाने की गुहार लगाता रहा युवक!

You are currently viewing सतना में घरेलू हिंसा का चौंकाने वाला वीडियो वायरल – पति को बेरहमी से पीटती दिखी पत्नी, बचाने की गुहार लगाता रहा युवक!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। वीडियो में सिंधी कैंप निवासी अंकित को उसकी पत्नी ज्योति बंद कमरे में बेरहमी से पीट रही है। युवक चिल्ला-चिल्लाकर अपनी मां से बचाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन पत्नी ज्योति लगातार उस पर हमलावर बनी रहती है। इस वायरल वीडियो के बाद मेरठ हत्याकांड से जुड़े कई पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर फिर से ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे घरेलू हिंसा पर एक बार फिर बहस छिड़ गई है।

बंद कमरे में पति पर जुल्म, रोता-बिलखता रहा युवक!

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्योति अपने पति अंकित को कमरे के अंदर बंद कर देती है। डरा हुआ पति खुद को बचाने के लिए वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है, जिस पर पत्नी नाराज होकर कहती है – “वीडियो बनाना बंद करो!” पति डर के मारे जवाब देता है – “नहीं, तुम मुझे मारती हो, इसलिए वीडियो बना रहा हूँ।” इसके बाद महिला जबरन पति के ऊपर बैठ जाती है और फोन छीनने की कोशिश करती है। कुछ ही पलों में वह पति को थप्पड़ मारने लगती है।

अंकित लगातार चिल्लाते हुए कहता है – “देखो, मुझे मार रही है!” लेकिन पत्नी गुस्से में और ज्यादा आक्रामक हो जाती है। कुछ ही देर में वह पति को धक्का देती है, उसका गला दबाने की कोशिश करती है और लगातार थप्पड़ बरसाती है। इस बीच युवक अपनी मां से “माँ, मुझे बचा लो!” कहते हुए गुहार लगाने लगता है। बेटे की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां कमरे में पहुंचती है और अपनी बहू को फटकार लगाती है।

जानकारी के मुताबिक, चार साल पहले अंकित और ज्योति ने लव मैरिज की थी। शुरुआती कुछ महीनों तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला गया। अंकित पेशे से एक मोबाइल दुकानदार है, लेकिन उसकी पत्नी ने कोर्ट में उस पर घरेलू हिंसा और भरण-पोषण का केस दायर कर दिया है। पत्नी का आरोप है कि पति उसे मारता-पीटता है और खर्च के लिए पैसे नहीं देता। वहीं, अब वायरल हो रहे वीडियो में पत्नी खुद पति के साथ हिंसा करती नजर आ रही है, जिससे यह मामला और उलझ गया है।

इस वायरल वीडियो के बारे में जब कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह घटना लगभग छह महीने पुरानी है। उस समय दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने भी पति के खिलाफ मेंटेनेंस और घरेलू हिंसा का केस कर रखा है। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने से लोग दोबारा इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं।

Leave a Reply