Shocking update: गुरु रंधावा अस्पताल में भर्ती, एक्शन सीन के दौरान हुए घायल; फैंस की बढ़ी चिंता

You are currently viewing Shocking update: गुरु रंधावा अस्पताल में भर्ती, एक्शन सीन के दौरान हुए घायल; फैंस की बढ़ी चिंता

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मशहूर पंजाबी सिंगर और दिलों की धड़कन गुरु रंधावा की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। रविवार, 23 फरवरी, को उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से एक शॉकिंग तस्वीर पोस्ट कर फैंस को अपनी हालत की जानकारी दी। तस्वीर में वह सर्वाइकल कॉलर पहने हुए, अस्पताल के बिस्तर पर दर्द में नजर आ रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी मुस्कान बरकरार है।

दरअसल, गुरु रंधावा अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें एक एक्शन सीन के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है।” उनकी यह पोस्ट देखते ही फैंस और सेलेब्स में हलचल मच गई।

बता दें, फोटो में गुरु रंधावा के गले और सिर में गंभीर चोटें आई हैं, और उन्होंने गर्दन पर सर्वाइकल कॉलर पहना हुआ है। इस शॉकिंग तस्वीर को देखकर सिंगर के फैंस, दोस्तों और सेलेब्स ने तुरंत रिएक्ट करना शुरू किया। मृणाल ठाकुर ने पूछा, “क्या हुआ?” तो वहीं, मीका सिंह और ओरी जैसे उनके करीबी दोस्त भी उनकी सलामती की कामना करते हुए चिंता जताते नजर आए।

प्रशंसकों ने भी गुरु रंधावा को दिलासा देते हुए कमेंट किए, “जल्दी ठीक हो जाओ, चैंप!” और “सब ठीक होगा पाजी, हमें उम्मीद है आप जल्दी ठीक हो जाएंगे।”

Leave a Reply