सारंगपुर में दिल दहला देने वाली घटना: युवक की जेब में फटी मोबाइल बैटरी, अंडकोष क्षतिग्रस्त; रातभर चार्ज में लगा मोबाइल बना हादसे की वजह

You are currently viewing सारंगपुर में दिल दहला देने वाली घटना: युवक की जेब में फटी मोबाइल बैटरी, अंडकोष क्षतिग्रस्त; रातभर चार्ज में लगा मोबाइल बना हादसे की वजह

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 19 वर्षीय अरविंद, जो पानी पुरी का ठेला लगाता था, अपने रोजमर्रा के काम से सब्जी मंडी गया था और ग्राम नैनवाड़ा लौट रहा था। लेकिन किसी को क्या पता था कि रास्ते में उसके साथ ऐसा भयानक हादसा घटेगा, जो उसके जीवन को पूरी तरह से बदल देगा।

जैसे ही अरविंद उदनखेड़ी के पास स्थित टोल टैक्स के पास पहुंचा, उसकी पैंट की जेब में रखे मोबाइल की बैटरी अचानक तेज धमाके के साथ फट गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि वह तुरंत बाइक से संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर पड़ा। हादसे के दौरान उसके सिर में गंभीर चोटें आईं, लेकिन सबसे दर्दनाक बात यह थी कि मोबाइल जेब में रखे होने के कारण उसके प्राइवेट पार्ट पर विस्फोट का सीधा असर पड़ा। बैटरी ब्लास्ट के कारण उसके अंडकोष (टेस्टिकल्स) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे वह दर्द से तड़पने लगा।

रातभर चार्ज में लगा मोबाइल बना हादसे की वजह

अरविंद के भाई ने बताया कि उसने हाल ही में रेडमी कंपनी का एक पुराना मोबाइल खरीदा था, जो पहले से ही रिपेयर किया हुआ था। वह रातभर चार्ज में लगा रहा, और सुबह उसी फोन को लेकर वह अपने काम पर निकला। संभवतः अधिक चार्जिंग और पुरानी बैटरी की खराब स्थिति के कारण बैटरी अधिक गर्म हो गई थी, जो बाद में अचानक फट गई और यह भयानक हादसा हो गया।

हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उसे सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे प्रारंभिक उपचार दिया। डॉक्टरों का कहना है कि युवक अब खतरे से बाहर है, लेकिन उसके प्राइवेट पार्ट में हुए नुकसान की गंभीरता को देखते हुए उसे बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर नयन नागर ने बताया कि बैटरी ब्लास्ट के कारण उसके अंडकोष पूरी तरह से फट गए हैं, लेकिन उसकी जान को कोई खतरा नहीं है। शुरुआती इलाज के बाद उसे आगे की सर्जरी और उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं, सारंगपुर थाना प्रभारी शंकुतला बामनिया ने कहा कि अब तक इस घटना की कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन यदि परिवार की ओर से कोई सूचना मिलती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply