जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। यहाँ के BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन तक जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट में रखा और उनसे 71.25 लाख रुपए की ठगी कर डाली। इस धोखाधड़ी का पता उस समय चला जब इंस्पेक्टर ने ग्वालियर एसपी से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई।
ग्वालियर में तैनात BSF इंस्पेक्टर अबसार अहमद के पास 2 दिसंबर 2024 को एक वॉट्सऐप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी वारंट है। साथ ही यह भी बताया कि उनके परिवार के खिलाफ कोर्ट से अरेस्ट का आदेश हो चुका है। डर के कारण इंस्पेक्टर ठगों की बातों में फंस गए और उन्होंने 15 लाख रुपए की मांग स्वीकार कर ली। इसके बाद, जालसाजों ने 32 दिन के दौरान 34 ट्रांजैक्शन करके 71.25 लाख रुपए खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
हालांकि 2 जनवरी को धोखाधड़ी का पता चलते ही BSF इंस्पेक्टर ने तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की और पुलिस से मदद मांगी। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।