शारदीय नवरात्रि पर्व: प्रदेश में तैयारी शुरू, CM यादव ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश; कहा – मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर हो पर्याप्त व्यवस्था

You are currently viewing शारदीय नवरात्रि पर्व: प्रदेश में तैयारी शुरू, CM यादव ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश; कहा – मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर हो पर्याप्त व्यवस्था

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

शारदीय नवरात्रि पर्व, जो माँ दुर्गा की पूजा के लिए समर्पित है, हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। 2024 में, शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर गुरुवार से शुरू होकर 12 अक्टूबर शनिवार तक चलेगी। बता दें, शारदीय नवरात्रि अन्य नवरात्रियों में सबसे अधिक प्रचलित और लोकप्रिय है। ऐसे में पूरे देश में शारदीय नवरात्रि का पर्व धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

बता दें, शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजित की जाती हैं, साथ ही कई स्थानों पर गरबा और रामलीलाओं का आयोजन किया जाता है। इस 9 दिन के महापर्व के पहले दिन घटस्थापना की जाती है और मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा भी की जाती है। नवरात्रि के नौ दिनों में व्रत भी रखा जाता है और पूरे नियमों के साथ मां दुर्गा की आराधना की जाती है।

वहीं, मध्यप्रदेश में भी नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इस संदर्भ में सीएम मोहन यादव ने कहा; “नवरात्रि का त्योहार आने वाला है। मैंने अपने मुख्य सचिव के माध्यम से सभी जिला प्रशासन को मंदिरों में पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। दशहरा भी यहीं होगा… मैंने निर्देशित किया है कि जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए हमारी पूर्व-निर्धारित योजनाओं की निगरानी की जाए। साथ ही, राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि उन्हें कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े और सभी धार्मिक स्थलों पर सभी व्यवस्थाएं की जाएं।”

Leave a Reply