भीषण गर्मी की दस्तक: मध्यप्रदेश में पहली बार सीजन की लू का अलर्ट, लपटों के साये में आए 10 जिले!

You are currently viewing भीषण गर्मी की दस्तक: मध्यप्रदेश में पहली बार सीजन की लू का अलर्ट, लपटों के साये में आए 10 जिले!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश की धरती पर अब गर्मी सिर्फ तापमान नहीं, एक चुनौती बनकर उतर रही है। तपिश की तपाक से अब मौसम ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इस सीजन में पहली बार हीट वेव यानी लू का सख्त अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने साफ़ चेताया है—7 और 8 अप्रैल को उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के 10 जिलों में गर्म हवाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सागर संभाग में भी सूर्य अपनी पूरी क्रूरता के साथ चमकने को तैयार है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक के मुताबित कुछ दिनों में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस प्रदेश पर सक्रिय था। नतीजतन कुछ इलाकों में हल्की फुहारें और बादल ज़रूर छाए रहे—लेकिन अब वह राहत का दौर समाप्त हो चुका है। शनिवार से ये सिस्टम कमजोर हो जाएगा, और उसके साथ ही तापमान में बेतहाशा वृद्धि देखी जाएगी। आने वाले दिन सिर पर धधकते अंगारों की तरह गुजर सकते हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 7 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में गर्म हवाएं (लू) लोगों को बेहाल कर सकती हैं। 8 अप्रैल को इस लपट की चपेट में शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जैसे जिले भी आ जाएंगे। ये दो दिन केवल गर्म नहीं होंगे, बल्कि खतरनाक साबित हो सकते हैं।

वहीं, शुक्रवार को कई जिलों में पारा 7 डिग्री तक उछल गया। नर्मदापुरम और रतलाम 40 डिग्री तक पहुंच गए, जबकि खजुराहो, धार, गुना और टीकमगढ़ में तापमान 39 डिग्री को छू गया। राजधानी भोपाल में 37.6, इंदौर में 37.4, उज्जैन में 38.2 और ग्वालियर में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

Leave a Reply