जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश के भोपाल में सामने आए लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग के मामले की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि इंदौर से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आ गया है। इस बार निशाने पर है एक मासूम छात्रा और आरोपी है शूटिंग एकेडमी का कोच – मोहसिन खान। दावा किया जा रहा है कि आरोपी कोच ने न सिर्फ छात्रा के साथ छेड़छाड़ की बल्कि उसे करियर खत्म करने की धमकी देकर लंबे समय तक मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। यह मामला न केवल एक अकेली लड़की की अस्मिता पर हमला है, बल्कि यह बताता है कि कैसे खेल और शिक्षा के नाम पर कुछ दरिंदे अपने गंदे मंसूबे पूरे करने में लगे हैं।
जानकारी के अनुसार पीड़िता 2021 से नवंबर 2023 तक इंदौर की ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में नियमित रूप से प्रैक्टिस कर रही थी। लेकिन 8 नवंबर 2023 की एक घटना ने उसकी जिंदगी बदल दी। पीड़िता का आरोप है कि उस दिन कोच मोहसिन खान ने राइफल पकड़ाने के बहाने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो मोहसिन ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो वह उसका करियर खत्म कर देगा और उसे कभी कोई टूर्नामेंट खेलने नहीं मिलेगा।
शुरुआत में छात्रा डर के मारे चुप रही। समाज और करियर दोनों के दबाव में वह कुछ नहीं कह सकी। लेकिन जैसे ही परिवार को पूरे मामले की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत अन्नपूर्णा थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की। मोहसिन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका मोबाइल फोन जब्त करके फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। लेकिन असली हैरानी तब हुई जब पुलिस ने मोबाइल की जांच शुरू की। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी के फोन में 150 से ज्यादा लड़कियों की अश्लील चैट, 10 से ज्यादा अश्लील वीडियो और फोटो, और कुछ ऐसी सामग्री मिली है जो इशारा करती है कि यह कोई पहला मामला नहीं है।
हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि मोहसिन खान सस्ती फीस का लालच देकर गरीब हिंदू लड़कियों को अपना शिकार बनाता था। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनाने का सपना दिखाता और फिर उन्हें अपने जाल में फंसा लेता। मंगलवार देर रात बजरंग दल और अन्य संगठनों ने पीड़िता को साथ लेकर थाने पर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि मोहसिन खान की गतिविधियां साफ तौर पर लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग की श्रेणी में आती हैं।
इस पूरे मामले की गंभीरता को भोपाल की हाल ही की घटना से जोड़कर भी देखा जा रहा है। याद दिला दें कि कुछ ही दिन पहले भोपाल में भी ऐसा ही एक गैंग सामने आया था, जिसमें मुस्लिम युवकों पर आरोप था कि वे हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर रेप करते थे और फिर उनकी वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। उस केस में अब तक पांच पीड़िताएं सामने आ चुकी हैं और पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। मोहसिन खान से लगातार पूछताछ की जा रही है और उसके मोबाइल की डिटेल जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।