सागर में ‘लव जिहाद’ का सनसनीखेज मामला: फर्जी नाम, मंदिरों की सैर और शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, धर्मांतरण का बनया दबाव; महिला की शिकायत पर दो आरोपियों पर हुई FIR!

You are currently viewing सागर में ‘लव जिहाद’ का सनसनीखेज मामला: फर्जी नाम, मंदिरों की सैर और शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, धर्मांतरण का बनया दबाव; महिला की शिकायत पर दो आरोपियों पर हुई FIR!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

सागर जिले से एक चौंकाने वाला लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम युवक ने फर्जी पहचान बनाकर पहले एक हिंदू युवती से दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और अंत में उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी फरहान मकरानी और उसके साथी रोहित कुशवाहा के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह मामला एक ऐसे खौफनाक षड्यंत्र की कहानी बयां करता है, जहां एक 22 वर्षीय छात्रा को प्रेम और विश्वास के जाल में फंसाकर लगातार शोषण किया गया। मूल रूप से पन्ना जिले की रहने वाली युवती सागर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। मार्च 2024 में गोपालगंज इलाके में रहने के दौरान उसे इंस्टाग्राम पर ‘नमन’ नाम की आईडी से एक मैसेज आया। युवक ने खुद को “गोलू, मकरोनिया निवासी हिंदू” बताकर बातचीत शुरू की।

शुरुआत में युवक ने माथे पर तिलक लगाकर, मंदिरों में ले जाकर, खुद को पूरी तरह हिंदू साबित किया। इस दिखावे के बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और मई-जून के बीच युवक ने पीड़िता को मकरोनिया क्षेत्र में एक नया कमरा भी दिलवा दिया। 18 जुलाई 2024 को, जब युवती का जन्मदिन था, आरोपी फरहान (जो तब तक ‘गोलू’ बना हुआ था) उस कमरे पर पहुंचा और जन्मदिन मनाने के बहाने जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भी वह लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा और बदनाम करने की धमकियां देता रहा।

अक्टूबर 2024 में युवती को उस वक्त गहरा झटका लगा जब उसे पता चला कि ‘गोलू’ नाम का वह युवक दरअसल फरहान मकरानी है, जो सदर कैंट क्षेत्र का रहने वाला है। सच्चाई सामने आने पर पीड़िता ने उससे दूरी बना ली, लेकिन फरहान ने पीछा नहीं छोड़ा। 7 दिसंबर की रात वह फिर कमरे पर आया, जबरन संबंध बनाए और इस बार उसने खुलकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू किया।

घटना यहीं नहीं थमी। 30 अप्रैल को भगवानगंज स्थित शनि मंदिर में दर्शन करने पहुंची युवती को फरहान और उसका दोस्त रोहित कुशवाहा मिले। वहां भी दोनों ने युवती को धमकाया और कहा कि “अगर धर्म नहीं बदला तो जान से मार देंगे।” डर और सदमे में युवती वहां से भागी और अपने परिचितों को पूरी बात बताकर महिला थाना पहुंची।

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों पर दुष्कर्म, धमकी, जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरहान मकरानी और रोहित कुशवाहा की भूमिका की जांच की जा रही है और पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply