जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बिहार की राजनीति में आज एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। कांग्रेस विधायक दल के नेता और कटिहार के कड़वा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के बेटे अयान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार सुबह (3 फरवरी) पटना स्थित उनके सरकारी आवास में अयान का शव पंखे से लटका मिला। महज 18 साल के अयान ने आत्महत्या कर ली, जिससे परिवार और पूरे राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि रविवार रात अयान खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था। लेकिन जब सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का नजारा स्तब्ध कर देने वाला था—अयान का शव पंखे से झूल रहा था!
पुलिस जांच में जुटी, सुसाइड नोट नहीं मिला
घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल (Forensic Science Lab) की टीम को भी बुलाया गया है, ताकि आत्महत्या की वजहों का पता लगाया जा सके। अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मौत की गुत्थी और उलझ गई है। क्या यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और साजिश?—पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें, घटना के वक्त शकील अहमद खान बिहार से बाहर थे। बेटे की मौत की खबर सुनते ही वे तुरंत पटना के लिए रवाना हो गए। परिवार सदमे में है, और अयान के दोस्तों और करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है। अयान की मौत की खबर सामने आते ही बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। पप्पू यादव समेत कई नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की और इसे परिवार के लिए “असीम दुख की घड़ी” बताया।
आखिर क्यों उठाया ऐसा कदम? सवालों के घेरे में मौत!
अयान की जिंदगी में ऐसा क्या था, जिसने उसे यह खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया? क्या वह किसी मानसिक दबाव में था? क्या कोई पारिवारिक या व्यक्तिगत समस्या थी? या फिर इसके पीछे कोई और वजह है? इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।