जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मऊगंज जिले के गडरा गांव से एक ऐसी दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे जिले ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर को स्तब्ध कर दिया है। गांव के एक घर से अचानक उठ रही तेज़ दुर्गंध के कारण आस-पड़ोस के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाज़ा तोड़ा, तो सामने का दृश्य इतना भयावह और पीड़ादायक था कि वहां मौजूद हर शख्स सन्न रह गया।
घर के भीतर एक ही परिवार के तीन सदस्य—पिता औसेरी साकेत, 11 वर्षीय बेटी मीनाक्षी और 8 वर्षीय बेटा अमन—फंदे से झूलते हुए मृत अवस्था में मिले। मासूम बच्चों की ऐसी दर्दनाक मौत और एक पिता की बेबसी की यह तस्वीर इंसानियत को झकझोर देने वाली थी। इन तीनों की लाशें कई दिन पुरानी बताई जा रही हैं, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि घटना कुछ दिन पहले घट चुकी थी, लेकिन गांव में फैले डर और सन्नाटे के कारण किसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाई।
हालाँकि शुरुआती जांच में पुलिस इसे पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या का मामला बता रही है, लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि दबाव में की गई एक मजबूरी थी, जिसके लिए वे पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
मृतक के भाई की पत्नी रामकली साकेत ने बताया कि 15 मार्च को गांव में हुई हिंसा के बाद से ही गांव में पुलिस सुरक्षा के नाम पर अत्याचार कर रही थी। उन्होंने दावा किया कि औसेरी के साथ पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की थी, और तभी से वह अंदर ही अंदर टूट गया था। उन्होंने कहा कि सुरक्षा देने का दावा करने वाली पुलिस ही लोगों को रात में घर में घुसकर पीट रही थी। छोटे बच्चों तक को नहीं बख्शा गया—उन्हें खेतों में फेंका गया, महिलाओं को मारा गया, और घरों में घुसकर बेरहमी से कुंडी लगाकर मारपीट की गई।
गौरतलब है कि यही गडरा गांव वह स्थान है जहां 15 मार्च को एक युवक सनी द्विवेदी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए थे। उस हिंसा में एएसआई रामचरण गौतम की भी मौत हो गई थी और 15 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे। तभी से गांव में धारा 144 लागू है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही रीवा आईजी गौरव राजपूत और एसपी दिलीप सोनी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बयान दिया कि पुलिस का इस त्रासदी से कोई लेना-देना नहीं है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।