राहुल गांधी की यात्रा में सुरक्षा हादसा, पुलिसकर्मी गाड़ी के नीचे आया: यात्रा में तेजस्वी बोले- “20 साल का हिसाब अब जनता लेगी”, राहुल ने कहा – BJP ने महाराष्ट्र-हरियाणा-मध्यप्रदेश में वोट चोरी की, बिहार में नहीं होने देंगे ऐसा!

You are currently viewing राहुल गांधी की यात्रा में सुरक्षा हादसा, पुलिसकर्मी गाड़ी के नीचे आया: यात्रा में तेजस्वी बोले- “20 साल का हिसाब अब जनता लेगी”, राहुल ने कहा – BJP ने महाराष्ट्र-हरियाणा-मध्यप्रदेश में वोट चोरी की, बिहार में नहीं होने देंगे ऐसा!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ मंगलवार को शेखपुरा जिले के बरबीघा पहुंची। यहां श्रीकृष्ण सिंह चौक पर बड़ी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा वोट चोरी नहीं होने देंगे। गरीबों के पास आज सिर्फ वोट बचा है और अगर यह अधिकार छिन गया, तो सब कुछ छिन जाएगा।

राहुल गांधी का भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भाजपा ने वोट चोरी की है। उनके मुताबिक, “चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है और देशभर में वोट लिस्ट में गड़बड़ी करवा रहा है। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर गरीबों से वोट छीन रहे हैं। हम बिहार में ऐसा नहीं होने देंगे।”

सभा के दौरान राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट हों और वोट की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

तेजस्वी यादव का आक्रामक अंदाज

महागठबंधन के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी यात्रा में राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 20 सालों से बिहार में जनता ने बहुत कष्ट झेला है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है और अब इस खटारा सरकार को हटाने का वक्त आ गया है।

तेजस्वी ने लोगों से आह्वान किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को समर्थन देकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएं। नवादा में एक जनसभा में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वे “अचेत अवस्था” में हैं और बिहार संभालने की स्थिति में नहीं हैं।

CPI (ML) का समर्थन और दलित मुद्दा

सभा में CPI (ML) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार में बदलाव का चुनाव है। उन्होंने नवादा और गया में दलितों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया और याद दिलाया कि पिछले साल नवादा के कृष्णनगर में दलित बस्ती में आग लगा दी गई थी।

उनके अनुसार, भूमि सर्वे के नाम पर दलितों को उनकी जमीन से बेदखल करने की कोशिश हुई थी। उन्होंने कहा कि इस अन्याय के खिलाफ बिहार के हर कोने से आवाज उठ रही है—“बदलो सरकार, बदलो बिहार।”

यात्रा के दौरान सुरक्षा हादसा

नवादा में यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी उनकी गाड़ी के नीचे आ गया। मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे बाहर निकाला। राहुल गांधी ने भी रुककर पुलिसकर्मी का हालचाल पूछा। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया।

भाजपा का पलटवार

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके परिवार ने 55 सालों तक देश को लूटा है। उन्होंने कहा कि चाहे लालू यादव का शासन हो या कांग्रेस पार्टी का शासन, देश जानता है कि गांधी परिवार ने देश को कमजोर किया है। इसलिए राहुल गांधी की यात्राओं से जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला।

नवादा में भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी भी की। हिसुआ थाने के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘राहुल गांधी मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। इस पर राहुल गांधी ने गाड़ी रुकवाकर उन्हें थम्स-अप किया और मुस्कुराते हुए फ्लाइंग किस देकर आगे बढ़ गए।

तेजप्रताप यादव ने भी जताई नाराजगी

इस बीच राजद नेता तेजप्रताप यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा पर सवाल खड़े किए। X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यात्रा में शामिल कुछ लोग कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी को चेतावनी दी कि ऐसे लोगों से सावधान रहें, वरना चुनाव में नतीजे खराब हो सकते हैं।

पोस्टर विवाद और तनाव

नवादा जिले के हिसुआ में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हो गया। विश्व शांति चौक पर दोनों दलों के बीच तीखी झड़प हुई। कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी और भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह के समर्थक आमने-सामने आ गए। स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने भारी संख्या में बल तैनात कर मामला शांत कराया।

यात्रा का अगला पड़ाव

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मंगलवार को नवादा और शेखपुरा के कई स्थानों पर जनसंवाद किया। देर शाम तक वे बरबीघा पहुंचे। यात्रा के बाद दोनों नेता नवादा के ITI ग्राउंड में रुके। बुधवार को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का ब्रेक रहेगा और फिर गुरुवार से यह अभियान आगे बढ़ेगा।

Leave a Reply