जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश में रविवार (23 फरवरी) को हुए अलग-अलग हादसों ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। तीन भीषण सड़क हादसों में कुल 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हैं।
पहला हादसा: मऊगंज में श्रद्धालुओं की मौत
मऊगंज में महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं की कार रविवार सुबह ट्रक से टकरा गई। यह सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे। इस भीषण दुर्घटना में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तुरंत रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार सभी लोग संगम स्नान के बाद घर लौट रहे थे।
दूसरा हादसा: खंडवा में बोलेरो और ट्रॉला की टक्कर
खंडवा में शनिवार रात एक और दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ट्रॉले से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुनासा-सनावद हाईवे पर यह हादसा हुआ, जो बेहद भयानक था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि डेढ़ साल की एक बच्ची को इस भयंकर हादसे में एक खरोंच तक नहीं आई। हादसे के बाद ट्रॉले का ड्राइवर फरार हो गया, जिससे पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तीसरा हादसा: धार जिले में महाकाल के श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त
धार जिले में महाकाल से लौट रहे गुजरात के श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उज्जैन-बदनावर फोरलेन पर हुए इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा भी श्रद्धालुओं के लिए बेहद शॉकिंग था, क्योंकि वे महाकाल के दर्शन के बाद गुजरात वापस लौट रहे थे।