सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज: भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित हुआ ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम, CM यादव हुए शामिल

You are currently viewing सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज: भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित हुआ ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम, CM यादव हुए शामिल

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

आज लौह पुरुष और ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। इस अवसर पर 29 अक्टूबर, मंगलवार को भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस कार्यक्रम में सहभागिता कर सबसे पहले रन फॉर यूनिटी में शामिल सभी युवाओं को एकता दिवस की शपथ दिलाई। इसके बाद सीएम ने रन फॉर यूनिटी मैराथन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा जी सहित अन्य विशिष्ट व्यक्ति भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “ये सुखद संयोग है कि आज धनतेरस के साथ धनवंतरी दिवस है और एकता की दौड़ भी है।” उन्होंने आगे कहा कि “अंग्रेजों ने भारत के अंदर गृहयुद्ध कराने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने तो देश की आजादी के एक दिन पहले 14 अगस्त को भारत से अलग कर पाकिस्तान बना दिया। अंग्रेजों ने देश की रियासतों के बीच फूट डाली। उस दौर में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 2 साल के अंदर देश की सारी विरासतों को एक कर दिया। उसी काम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने 29 अक्टूबर को लौह पुरुष के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।”

वहीं, कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि “सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी कार्यकुशलता के कारण पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया। लेकिन जम्मू कश्मीर में धारा 370 के कारण देश की एकता अधूरी थी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने सरदार पटेल के काम को आगे बढ़ाते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई। उन्होंने पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 500 रियासतों को एक-एक कर जोड़ने का काम किया। उसी के उपलक्ष्य में आज रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है।”

Leave a Reply

thirteen − 8 =