सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन, 88 वर्ष की आयु में कैंसर से जंग हार गए शेरा के पिता: सलमान खान ने गले लगाकर दिया साथ, फिल्म इंडस्ट्री ने दी भावुक श्रद्धांजलि!

You are currently viewing सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन, 88 वर्ष की आयु में कैंसर से जंग हार गए शेरा के पिता: सलमान खान ने गले लगाकर दिया साथ, फिल्म इंडस्ट्री ने दी भावुक श्रद्धांजलि!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुंबई में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी एक भावुक खबर सामने आई है। सुपरस्टार सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड और भरोसेमंद साथी शेरा के पिता, सुंदर सिंह जॉली का 6 अगस्त को 88 वर्ष की आयु में कैंसर से निधन हो गया। रविवार को मुंबई के एक गुरुद्वारे में उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रेयर मीट आयोजित की गई, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक, सुंदर सिंह का अंतिम संस्कार गुरुवार को ओशिवारा शवदाह गृह में किया गया था। उसी दिन शेरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से पिता के निधन की खबर साझा की और भावुक होते हुए लिखा – “मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली आज स्वर्गवासी हो गए।” इस कठिन समय में सलमान खान भी शेरा के साथ खड़े नजर आए। पिता के अंतिम संस्कार के बाद सलमान, शेरा से मिलने पहुंचे और उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी।

शेरा और सलमान खान का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, बल्कि परिवार जैसा है। शेरा 1995 से सलमान के पर्सनल बॉडीगार्ड और हेड ऑफ सिक्योरिटी हैं। अपनी सिक्योरिटी कंपनी “टाइगर सिक्योरिटी” के माध्यम से वे न केवल सलमान, बल्कि कई अन्य सेलिब्रिटीज की सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं। 2017 में जस्टिन बीबर के मुंबई कॉन्सर्ट में सुरक्षा की कमान भी उन्हीं के हाथों में थी।

शेरा का करियर बॉडी बिल्डिंग से शुरू हुआ था। 1987 में उन्होंने “मुंबई जूनियर” का खिताब जीता और 1988 में “मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर” में रनर-अप रहे। 90 के दशक की शुरुआत में उन्होंने बॉडीगार्ड के रूप में काम शुरू किया और जल्द ही सलमान खान के साथ जुड़ गए। तब से लेकर अब तक, वे हमेशा सलमान के साथ हर सुख-दुख में खड़े रहे हैं।

गुरुद्वारे में हुई प्रेयर मीट में इंडस्ट्री के कई कलाकार, मित्र और शुभचिंतक शामिल हुए। सभी ने सुंदर सिंह जॉली के सरल स्वभाव और सादगीपूर्ण जीवन को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply