जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग लद्दाख में शुरू कर दी है। शुक्रवार को फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शूटिंग की पहली झलक शेयर की, जिसमें पूजा पाठ के साथ फिल्म के क्लैप और सेटअप की शुरुआत होती दिखाई दी। इसके साथ ही लाखिया ने फिल्म का पोस्टर छपे आईडी कार्ड की तस्वीर भी साझा की।
पूजा के साथ हुई शूटिंग की शुरुआत
शूटिंग की शुरुआत एक पारंपरिक पूजा के साथ हुई, जो बॉलीवुड फिल्मों में शुभ कार्य की शुरुआत मानी जाती है। डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने शूटिंग सेट की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जताई। वहीं, सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो गई हैं।
सलमान का लुक और तैयारी
हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सलमान की सेट से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह पहाड़ों के बीच खड़े होकर शूटिंग की तैयारी करते नजर आए। जुलाई में रिलीज हुए फिल्म के मोशन पोस्टर में सलमान का चेहरा खून से लथपथ और बड़ी मूंछों के साथ दिखाया गया था। पोस्टर में बर्फ से ढकी पहाड़ियां बैकग्राउंड में नजर आती हैं, जो फिल्म के लोकेशन और कहानी की गंभीरता को दर्शाती हैं।
गलवान घाटी की घटना पर आधारित फिल्म
‘बैटल ऑफ गलवान’ की कहानी भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई भिड़ंत पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जो गलवान संघर्ष में शहीद हुए थे। इस किरदार के जरिए सलमान पहली बार एक रियल-लाइफ आर्मी ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे।
सलमान ने बताया रोल कितना चुनौतीपूर्ण
जुलाई में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया था कि यह रोल उनके लिए फिजिकली बेहद चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा था –
“पहले मैं ऐसी तैयारियां एक-दो हफ्तों में कर लेता था, लेकिन अब दौड़ना, किक मारना, पंच करना और इस तरह का एक्शन करना कहीं ज्यादा मुश्किल हो गया है। फिल्म की डिमांड ऐसी है कि मुझे लंबे समय तक फिटनेस और एक्शन ट्रेनिंग पर ध्यान देना पड़ रहा है।”
उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख की ऊंचाई और ठंडे मौसम में करना एक बड़ी चुनौती है। सलमान को यहां लगभग 20 दिन शूटिंग करनी है और करीब एक हफ्ते तक बर्फीले पानी में सीन फिल्माने हैं।
पहले से अलग एक्शन
सलमान ने अपने पुराने किरदारों की तुलना करते हुए कहा था कि जब वह फिल्म ‘सिकंदर’ कर रहे थे, तब उसका एक्शन बिल्कुल अलग था। लेकिन ‘बैटल ऑफ गलवान’ में फिजिकल मेहनत कहीं ज्यादा है। इस रोल के लिए उन्हें पहाड़ों की ऊंचाई, बर्फीले मौसम और कठिन लोकेशंस पर लगातार काम करना पड़ रहा है।
फैन्स में बढ़ी उत्सुकता
जुलाई में जब मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था, तभी से फैन्स में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है। सलमान का नया अवतार और देशभक्ति से जुड़ी कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है। सोशल मीडिया पर भी शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें और अपडेट्स को लेकर खूब चर्चा हो रही है।