जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी मुंबई के वर्ली स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में एक अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए दी गई। इस मैसेज में न केवल उन्हें धमकी दी गई, बल्कि यह भी कहा गया कि उनकी कार को बम से उड़ाया जाएगा। धमकी भरा यह मैसेज रविवार देर रात भेजा गया, जिसमें लिखा था – “हम सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे।”
वर्ली पुलिस ने इस गंभीर धमकी को तुरंत संज्ञान में लेते हुए BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 351(2)(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब इस मैसेज को ट्रैक करने में जुटी है कि इसे किसने और कहां से भेजा।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पुरानी धमकियों की कड़ी में जुड़ा ताजा मामला?
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली हो। 14 अप्रैल 2024 को उनके बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तड़के 5 बजे 7.6 बोर की बंदूक से चार राउंड फायरिंग की गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी और बाद में इस केस में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से एक आरोपी ने जेल में आत्महत्या कर ली थी।
सलमान खान को लगातार मिल रही इन धमकियों के चलते महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। उनके साथ हर समय 11 सुरक्षाकर्मी रहते हैं, जिसमें कमांडोज़ और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) शामिल होते हैं। उनकी गाड़ी बुलेटप्रूफ है और गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी भी बुलेटप्रूफ कर दी गई है। इमारत के चारों ओर हाई-रेजोल्यूशन CCTV कैमरे लगाए गए हैं। बता दें, ताजा धमकी से ठीक एक दिन पहले 12 अप्रैल को सलमान खान दिल्ली के एक इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्हें टाइट सिक्योरिटी कवर में देखा गया। उनकी सुरक्षा टीम के हेड शेरा इस दौरान काफी सतर्क और गुस्से में नजर आए। टीम ने किसी भी फैन या मीडिया को सलमान के करीब आने नहीं दिया।
धमकियों के बावजूद सलमान खान ने फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग पूरी की थी। सुरक्षा कारणों से शूटिंग के सेट पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं थी। फिल्म 31 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसे ‘गजनी’ फेम डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को औसत रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर नजर आए हैं।
वहीं, लगातार मिल रही धमकियों पर हाल ही में सलमान खान ने पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी थी। फिल्म ‘सिकंदर’ की प्रेस मीट के दौरान उन्होंने कहा था –
“भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के चलते कभी-कभी बहुत से लोगों के साथ चलने में परेशानी होती है, लेकिन जो ज़रूरी है, वह किया जाना चाहिए।
फिलहाल वर्ली पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और साइबर सेल के साथ मिलकर मैसेज भेजने वाले IP और लोकेशन को ट्रेस करने की कोशिश में जुटी है। इस बात की भी आशंका है कि यह धमकी किसी संगठित आपराधिक गिरोह या फिर लॉरेंस गैंग के किसी स्लीपर सेल से जुड़ी हो सकती है।