जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या विवाद नहीं बल्कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी है। बुधवार को बांद्रा में आयोजित इस पार्टी में सलमान खासतौर पर शिरकत करते नज़र आए। पार्टी वेन्यू पर पहुंचते वक्त वे काली टी-शर्ट और डेनिम जींस में सिंपल लेकिन आकर्षक लुक में थे। उनकी एंट्री के साथ ही मीडिया का जमावड़ा हो गया और हर कोई एक झलक पाने को बेताब था।
पार्टी में एंट्री करते वक्त सलमान शुरुआत में काफी सीरियस मूड में दिखे। लेकिन जैसे ही उन्होंने एक छोटे बच्चे को देखा, उनका मूड एकदम बदल गया। वे रुके, बच्चे से बातचीत की और उसके साथ तस्वीर खिंचवाई। इस दौरान उनका सॉफ्ट साइड सामने आया, जो अक्सर उनके फैंस को बेहद पसंद आता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां सलमान के चेहरे पर मासूम मुस्कान और बच्चे के साथ उनका अपनापन सबका दिल जीत रहा है।
पार्टी से निकलते वक्त सलमान को फैंस ने घेर लिया। इस बीच एक फैन ने उनके कंधे पर हाथ रखकर सेल्फी लेने की कोशिश की, जो सलमान के सुरक्षा प्रोटोकॉल के खिलाफ था। तुरंत ही उनके बॉडीगार्ड्स ने स्थिति संभाली और सलमान बिना कुछ कहे तेज़ी से अपनी कार में बैठकर निकल गए। सलमान के संयम और अनुशासन की इस हरकत की भी तारीफ हो रही है।
इस मुलाकात ने बॉलीवुड के एक पुराने और चर्चित रिश्ते को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। सलमान और संगीता बिजलानी 90 के दशक में करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे। दोनों की पहली मुलाकात एक टेलीविजन ऐड शूट के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। बात शादी तक भी पहुंच गई थी—यहां तक कि शादी के कार्ड तक छप गए थे।
इंडियन आइडल 15 के एक एपिसोड में खुद संगीता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था, “हमारी शादी के कार्ड छप चुके थे, लेकिन समारोह से पहले सब कुछ रुक गया।” हालांकि, किस वजह से रिश्ता टूटा, इसका खुलासा आज तक किसी ने नहीं किया। बाद में संगीता ने 1996 में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की, जो 2019 में तलाक में बदल गई।
पार्टी में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी पहुंचे, जिन्होंने संगीता और सलमान के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की और लिखा—”हैप्पिएस्ट बर्थडे संगीता बिजलानी, बहुत प्यारी इंसान। मुझे लगता है बिजलानी खास होते हैं, सलमान खान के साथ दिन और अच्छा हो गया… बहुत सारा प्यार भाई! पत्नी तुम हमेशा की तरह शानदार दिख रही हो।”