शाही शादी का जश्न: कार्तिकेय और अमानत आज बंधेंगे विवाह के पवित्र बंधन में, बीती रात संगीत में सजी महफिल; बेटे-बहू के गिफ्ट से भावुक हुए शिवराज

You are currently viewing शाही शादी का जश्न: कार्तिकेय और अमानत आज बंधेंगे विवाह के पवित्र बंधन में, बीती रात संगीत में सजी महफिल; बेटे-बहू के गिफ्ट से भावुक हुए शिवराज

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

राजस्थान के भव्य उम्मेद भवन पैलेस में आज शाही रंग में रंगा माहौल और हर्षोल्लास से भरी फिजाएं हर किसी को इस अनूठे विवाह समारोह का साक्षी बना रही हैं। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय और लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत आज सात फेरों के साथ जीवनभर के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे।

लेकिन बीती रात संगीत समारोह में एक अलग ही रौनक देखने को मिली। दूल्हा-दुल्हन ने जब “मेरे माहिए जिन्ना सोहणा…” गाने पर थिरकते हुए अपने नए सफर की शुरुआत की, तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। वहीं, शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने “चांद सा रोशन चेहरा…” पर शानदार डांस कर माहौल को और भी खूबसूरत बना दिया। इसके बाद साधना सिंह ने अपनी दोनों बहुओं के साथ “मेरे घर आई एक नन्ही परी…” पर डांस कर समारोह में भावनात्मक छटा बिखेर दी।

समारोह में चार चाँद उस वक़्त लगे जब कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर कार्तिकेय और अमानत ने उन्हें रामचरित मानस भेंट कर जन्मदिन पर अनमोल उपहार दिया, जिसे पाकर शिवराज भावुक हो गए । इसके बाद शिवराज ने कहा कि कार्तिकेय और अमानत ने जन्मदिन पर श्री रामचरितमानस भेंटकर भावुक कर दिया। यह मेरे लिए अमूल्य उपहार है। श्री रामचरितमानस हमारे देश के जीवनमूल्य और संस्कृति के अनुरूप है। जो कहते हैं कि “परहित सरिस धर्म नहीं भाई”; मैंने जीवन में इसे ही उतारने का प्रयत्न किया है। जब कार्तिकेय-अमानत ने मुझे और धर्मपत्नी साधना को रामचरितमानस भेंट की तो सचमुच लगा कि हमारी शिक्षा और संस्कार, सफल व सार्थक हो गए।

बता दें, इस शाही शादी में राजनीति और बिजनेस जगत की बड़ी हस्तियां शिरकत कर रही हैं। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई नामी हस्तियां इस शुभ अवसर की साक्षी बनेंगी। वहीं, राजस्थान के पारंपरिक रंग में रंगे इस शाही समारोह में बारातियों और मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। लाख की चूड़ियों से लेकर राजस्थानी संस्कृति से जुड़े अन्य खास तोहफों की व्यवस्था की गई है, जो हर मेहमान के लिए यादगार बन रही है।

इसके अलावा, शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए जोधपुर के पारंपरिक राजस्थानी व्यंजनों का खास इंतजाम किया गया है। मेन्यू में मारवाड़ी केर-सांगरी की सब्जी, गुलाब जामुन की सब्जी और जोधपुर का फेमस मिर्ची बड़ा को खासतौर पर शामिल किया गया है। साथ ही, देशभर से आ रहे मेहमानों के लिए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन भी परोसे जाएंगे।

Leave a Reply