जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मंगलवार रात एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात हो गई। भाजपा नेता और जमीदार राजकुमार यादव के घर हथियारबंद डकैतों ने धावा बोल दिया। आलापुर गांव स्थित इस मकान में रात करीब 1:30 बजे डकैत पहले रैकी करते हुए पहुंचे और फिर लोहे की सीढ़ी लगाकर छत से घर के अंदर दाखिल हो गए। करीब चार लोग कट्टे और हथियारों के साथ घर में घुस गए जबकि कुछ बदमाश बाहर पहरा दे रहे थे। उस समय भाजपा नेता राजकुमार यादव, उनकी सरपंच पत्नी मंजू यादव और दो छोटे बच्चे घर में ही मौजूद थे।
जैसे ही राजकुमार ने पुलिस को कॉल करने की कोशिश की, बदमाशों ने उन पर कट्टा तान दिया और हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उन्होंने तिजोरी की चाबी ली और उसमें रखा करोड़ों का माल समेट लिया। बदमाश घर से करीब 50 लाख रुपए नकद, जो जमीन की रजिस्ट्री के लिए रखे हुए थे, साथ ही एक करोड़ से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के जेवर और 12 बोर की बंदूक भी लूटकर ले गए। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण राजकुमार यादव के घर पर जमा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जौरा थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त नाममात्र की है, जिसके चलते अपराधियों में कोई डर नहीं बचा। ग्रामीणों ने मांग की कि पुलिस अब ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी समीर सौरभ खुद मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और साइबर सेल की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। एसपी ने भरोसा दिलाया कि यह एक बड़ी घटना है और जल्द ही इसका खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि भाजपा नेता राजकुमार यादव आरएसएस से जुड़े हुए हैं और भाजपा युवा मोर्चा में मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी पत्नी मंजू यादव जून 2022 में महिला आरक्षण सीट से सरपंच बनी थीं। राजकुमार यादव के पिता पुरुषोत्तम यादव भी जनपद सदस्य और ग्राम न्यायालय के अध्यक्ष रह चुके हैं। राजकुमार यादव इलाके में जमीदार के तौर पर जाने जाते हैं और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं।