रीवा हत्याकांड: दोस्त ने कैमरे के सामने काट डाली गर्दन, ‘रईस’ मूवी से मिली प्रेरणा; मर्डर का वीडियो बनाकर परिवार को भेजा !

You are currently viewing रीवा हत्याकांड: दोस्त ने कैमरे के सामने काट डाली गर्दन, ‘रईस’ मूवी से मिली प्रेरणा; मर्डर का वीडियो बनाकर परिवार को भेजा !

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। फिल्म ‘रईस’ के एक सीन से प्रभावित होकर तीन युवकों ने अपने ही साथी की नृशंस हत्या कर दी। हत्या को न केवल बेहद फिल्मी अंदाज़ में अंजाम दिया गया, बल्कि उसका लाइव वीडियो भी बनाया गया और मृतक के परिवार को भेज दिया गया। यह पूरा मामला रीवा के पिपरहा गांव का है, जहां अभिषेक त्रिपाठी नामक युवक का उसी के साथियों ने गला रेत कर कत्ल कर दिया। इस हत्या ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।

घटना की शुरुआत 7 मई को हुई, जब अभिषेक के परिजनों को एक वीडियो मिला। इस वीडियो में उनका बेटा अभिषेक जमीन पर पड़ा था और उसका एक साथी उसकी गर्दन पर चाकू चला रहा था। वीडियो में एक अन्य युवक यह पूछता है – “मोबाइल फेंक दूं?” और अगले ही पल मोबाइल फेंकने और चाकू भी नष्ट करने की बातें हो रही थीं। वीडियो में स्पष्ट शब्दों में आरोपी यह कहते सुनाई दे रहे हैं – “हां हां मर गया, मर गया।” यह वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा, तो पूरे महकमे में हड़कंप मच गया।

पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आए, वो और भी चौंकाने वाले हैं। हत्या की पूरी साजिश फिल्म ‘रईस’ से प्रेरित थी। आरोपी रजनीश मिश्रा उर्फ भोले, आदर्श मिश्रा उर्फ गोलू और शिवराज केवट उर्फ राजकुमार ने बताया कि वे इस फिल्म के किरदार से इतने प्रभावित थे कि पहले उन्होंने पशु तस्करी का धंधा शुरू किया और फिर जुर्म की दुनिया में नाम कमाने के लिए हत्या की योजना बना डाली। उन्होंने इस पूरी वारदात को एक ‘फिल्मी शूट’ की तरह अंजाम दिया। जंगल के सुनसान इलाके में, कैमरा ऑन कर, हत्या को लाइव शूट किया गया।

पुलिस के अनुसार, घटना रीवा से करीब 15 किलोमीटर दूर कोलहा गांव के जंगल में हुई। आरोपियों ने पहले दो नाबालिग चरवाहों को डराकर वहां से भगाया और फिर अभिषेक को बुलाकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद उन्होंने उसके गले को चाकू से धीरे-धीरे काटा। यह सब कैमरे में रिकॉर्ड किया गया। अभिषेक चीखता रहा, लेकिन तीनों दरिंदों ने उसे तड़पा-तड़पाकर मौत के घाट उतार दिया।

इस मर्डर का खुलासा तब हुआ जब मुख्य आरोपी रजनीश ने यह वीडियो अपने भाई गोलू को ‘बहादुरी’ के सबूत के तौर पर भेजा। गोलू ने यह वीडियो आगे कुलदीप त्रिपाठी नाम के युवक को दिखाया। कुलदीप इसे देखकर सन्न रह गया और अपने परिवार को जानकारी दी, जिसने तत्काल अभिषेक के परिजनों को सूचित किया। जब रात में परिवार थाने पहुंचा और वीडियो दिखाया गया, तो पुलिस भी अवाक रह गई।

इस दर्दनाक घटना के बाद अभिषेक के परिवार में मातम पसरा है। मां अहिल्या त्रिपाठी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा – “काश, मुझे पहले मौत आ जाती, मेरा जिगर का टुकड़ा इतना तड़पा क्यों?” बहन कविता शुक्ला ने कहा – “मेरे भाई को जानवरों से भी बदतर तरीके से मारा गया है। उसके साथ जो हुआ, वह कल्पना से भी परे है।” दूसरी बहन शांति ने आरोप लगाया कि हत्या के बाद आरोपी और उनके परिजन लगातार उन्हें धमका रहे हैं। वे खुलेआम कहते हैं कि पुलिस तक को खरीद सकते हैं।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त की गई है। हालांकि, इस मामले ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब फिल्मों के दृश्य युवाओं को इतना प्रभावित कर सकते हैं कि वे हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दें, तो समाज और व्यवस्था की जिम्मेदारी क्या बनती है? इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को हिला दिया है।

Leave a Reply