Regional Industry Conclave: CM यादव ने किया एमपी टूरिज्म न्यूजलेटर “ऑफबीट मध्यप्रदेश” का विमोचन; कॉन्क्लेव में एम.पी. टूरिज्म बोर्ड और AKS University, सतना के बीच हुआ एमओयू

You are currently viewing Regional Industry Conclave: CM यादव ने किया एमपी टूरिज्म न्यूजलेटर “ऑफबीट मध्यप्रदेश” का विमोचन; कॉन्क्लेव में एम.पी. टूरिज्म बोर्ड और AKS University, सतना के बीच हुआ एमओयू

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

रीवा में आयोजित “5th रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव” में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मौजूदगी में एम.पी. टूरिज्म बोर्ड (MPTB) और AKS यूनिवर्सिटी, सतना के बीच एमओयू हुआ है। जिसमें दोनों संस्थाएं मिलकर पर्यटन और आतिथ्य के क्षेत्र में प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम विकास और इंटर्नशिप के माध्यम से रोजगार और स्व-रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देंगी। बता दें, इस समझौते का मुख्य उद्देश्य सतना और रीवा क्षेत्र में पर्यटन प्रबंधन और आतिथ्य क्षेत्र में कौशल विकास और रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देना है।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के न्यूजलेटर ‘ऑफबीट मध्यप्रदेश’ का शुभारंभ किया। इस न्यूजलेटर का मुख्य उद्देश्य राज्य के पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना और पर्यटन को बढ़ावा देना है और यह न्यूजलेटर मध्यप्रदेश पर्यटन की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।

बता दें, यह न्यूजलेटर हर तीन महीने में प्रकाशित होगा, जिसमें मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक और धार्मिक स्थलों की जानकारी शामिल होगी। इसके माध्यम से मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों, नीतियों, आयोजनों और सम-सामयिक गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इससे देश और विदेश के पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों, मीडिया और आम जनता को मध्यप्रदेश पर्यटन की उपलब्धियों और नवाचारों की जानकारी मिलेगी।

वहीं, मण्डला के फेन सेंचुरी में स्थित इकाई के संचालन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंश इन्फ्रास्ट्रक्चर और डेवलपर्स रायपुर को स्वीकृति पत्र (लेटर ऑफ अवॉर्ड) सौंपा। यह परियोजना मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा 30 वर्षों के लिए पीपीपी मोड में चलायी जाएगी। इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

इस अवसर पर पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के साथ हुआ एमओयू क्षेत्रीय विकास, उद्यमिता को बढ़ावा देने और समुदायों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जो सतना और रीवा के पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलों पर काम किया जा रहा है। ऑफबीट मध्यप्रदेश न्यूजलेटर के जरिए देश-विदेश के पर्यटकों को राज्य के पर्यटन स्थलों की जानकारी सरलता से मिल सकेगी। यह न्यूजलेटर राज्य के पर्यटन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें टाइगर रिजर्व, राष्ट्रीय उद्यान, विरासत स्थल, धार्मिक स्थल और पारंपरिक गांवों के साथ-साथ पर्यटन नीतियों और नवाचारों की जानकारी भी शामिल होगी।

Leave a Reply