जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
देश के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कलकत्ता से शनिवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई जिसने पूरे शिक्षा जगत को हिला कर रख दिया। एक छात्रा से बलात्कार का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता और आरोपी की जान-पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी। पीड़िता किसी निजी समस्या के समाधान के लिए काउंसलिंग सेशन के बहाने IIM परिसर में आरोपी से मिलने गई थी। यहीं से शुरू हुई एक साजिश, जिसकी परिणति बॉयज हॉस्टल में हुई दरिंदगी पर जाकर हुई।
FIR के अनुसार, पीड़िता को आरोपी ने हॉस्टल में बुलाया और पीने के लिए कुछ दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसे एहसास हुआ कि उसके साथ बलात्कार हुआ है। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर किसी से यह बात कही तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे। पुलिस ने शुक्रवार रात ही आरोपी को हिरासत में ले लिया था और शनिवार को विधिवत गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी ओर, साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में भी 25 जून को एक छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया, जिसने शहर को झकझोर दिया। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि यह वारदात पूर्व नियोजित थी। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, जो कॉलेज का पूर्व छात्र है, ने दो वर्तमान छात्रों जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी के साथ मिलकर इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया।
CCTV फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट ने पूरे मामले की पुष्टि की है। कैमरे में पीड़िता को जबरन गार्ड रूम में ले जाते हुए देखा गया। 7 घंटे तक चले इस अमानवीय कृत्य के बाद आरोपी गार्ड को धमका कर वहां से निकल गए और ढाबे पर खाना खाकर जैसे कुछ हुआ ही न हो, अपने-अपने घर लौट गए। पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि गैंगरेप के बाद मनोजीत पूरे शहर में घूमा और प्रभावशाली लोगों से मदद मांगता रहा, लेकिन इस बार किसी ने उसका साथ नहीं दिया।
CDR से पता चला कि वारदात से पहले लगातार तीनों आरोपी एक-दूसरे से संपर्क में थे। मेडिकल रिपोर्ट में रेप, मारपीट, खरोंच, और शरीर पर काटने के निशान की पुष्टि हुई है।