रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सत्य घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में रणवीर का अनोखा अंदाज देख सबके होश उड़ गए हैं. फिल्म के ट्रेलर में आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त भी लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं.
कैसा है ट्रेलर?
‘धुरंधर’ का ट्रेलर 4 मिनट 7 सेकंड लंबा है. इसकी शुरुआत अर्जुन रामपाल के एक धमाकेदार मोनोलॉग से होती है. वो कहते हैं, “1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद पाकिस्तान में बड़ा ही उदास माहौल था. मैं छह साल का था, तब मैंने सुना था, ब्लड इंडिया ईंटों थाउजेंड कट्स”. इसके बाद सीन चेंज होता है और उन्हें मेजर इकबाल आईएसआई ऑफिसर बना दिया जाता है. जो बदले, विश्वासघात और एक जासूसी युद्ध की शुरुआत करता है.
ट्रेलर में आगे रणवीर सिंह, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त की एंट्री होती है. हर एक किरदार की अपनी एक अनोखी झलक देखने को मिलती है. ट्रेलर में रणवीर का डायलॉग, ‘अगर तुम लोगों के पटाखे फूट गए हों, तो अब में धमाका करूं’ से समझा जा सकता है कि फिल्म का ट्रेलर कितना धमाकेदार है.
दो पार्ट में रिलीज होगी धुरंधर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धुरंधर को दो भागों में बनाया जा रहा है. इसका पहला भाग 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. वहीं इसका दूसरा भाग 2026 में रिलीज किया जा सकता है. फिल्म का ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म बड़े पैमाने पर बनी है और इसमें रूह कंपा देने वाले सीन शामिल हैं.
सच्ची घटनाओं से प्रेरित है कहानी
धुरंधर की कहानी अंडरवर्ल्ड, जासूसी नेटवर्क और भारत के खुफिया इतिहास की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें देशभक्ति को विश्वासघात और एक्शन के साथ दर्शाया गया है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर ने इस फिल्म को बारीकी से डायरेक्ट किया है. आदित्य की धुरंधर इस साल की वो फिल्म होगी, जो शायद उन्हें फिर से वो मुकाम दिलाएगी जो उन्हें उरी से मिला था.