रणवीर-दीपिका की 100 करोड़ की शाही कोठी

You are currently viewing रणवीर-दीपिका की 100 करोड़ की शाही कोठी

बॉलीवुड का पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही अपनी बेटी दुआ के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा है। यह घर बांद्रा के प्रतिष्ठित बैंडस्टैंड प्रोमेनेड पर स्थित है, जो अरब सागर के शानदार नज़ारे प्रस्तुत करता है। यही वजह है कि यह निवास स्थान अब मुंबई के सबसे चर्चित और चर्चित सेलिब्रिटी एड्रेस में गिना जा रहा है।

चार मंज़िलों में फैला शाही ठिकाना

रणवीर-दीपिका का यह क्वाड्रुप्लेक्स 16वीं से लेकर 19वीं मंज़िल तक फैला हुआ है। कुल 11,266 वर्ग फीट में बने इस आलिशान घर में शाही इंटीरियर्स, आधुनिक सुविधाएँ और शानदार डिज़ाइन शामिल हैं। इसके अलावा, लगभग 1,300 वर्ग फीट का निजी टैरेस भी है, जहाँ से बिना रुकावट के पूरे समुद्री तट का नज़ारा किया जा सकता है।

कीमत और भव्यता

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस संपत्ति की कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है। यह घर आधुनिकता और शाही अंदाज़ का अद्भुत मिश्रण है।

लोकेशन का जादू

इस घर की सबसे बड़ी खूबी है इसकी लोकेशन। यह इमारत ठीक शाहरुख़ ख़ान के बंगले ‘मन्नत’ के पास स्थित है और थोड़ी दूरी पर सलमान ख़ान के गैलेक्सी अपार्टमेंट्स हैं। यानी यह इलाका बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों का पड़ोस है और ग्लैमर व प्रतिष्ठा का पर्याय माना जाता है।

Leave a Reply