सुप्रीम कोर्ट से रणवीर अलाहबादिया को बड़ी राहत: ‘द रणवीर शो’ को दोबारा शुरू करने की मिली मंजूरी, लेकिन शर्तों के साथ – विवादों से बचना होगा, मर्यादा में रहकर करना होगा कंटेंट

You are currently viewing सुप्रीम कोर्ट से रणवीर अलाहबादिया को बड़ी राहत: ‘द रणवीर शो’ को दोबारा शुरू करने की मिली मंजूरी, लेकिन शर्तों के साथ – विवादों से बचना होगा, मर्यादा में रहकर करना होगा कंटेंट

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है! सुप्रीम कोर्ट ने उनके पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि, कोर्ट ने यह साफ कर दिया कि शो में कोई भी अश्लील या अमर्यादित कंटेंट नहीं होगा।

इस फैसले से रणवीर के साथ जुड़े 280 कर्मचारियों ने राहत की सांस ली, जिनकी रोज़ी-रोटी इस शो पर निर्भर थी। कोर्ट ने तीन शर्तें भी रखीं—रणवीर इस केस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, बिना इजाजत देश नहीं छोड़ेंगे और शो ऐसा बनाएंगे, जिसे हर उम्र के लोग देख सकें

तो क्या था पूरा मामला?

दरअसल, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के विवादित शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद बवाल मच गया था। इसके बाद रणवीर अलाहबादिया को भी विवादों में घसीटा गया, जिससे सेलिब्रिटीज ने उनके शो में आना बंद कर दिया था। रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और एफआईआर से राहत की मांग की। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीमित शर्तों के साथ रणवीर को राहत दे दी।

बता दें कि ‘द रणवीर शो’ भारत का सबसे बड़ा पॉडकास्ट है, जिसके 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी, युवराज सिंह जैसे कई बड़े नाम इस शो का हिस्सा रह चुके हैं। रणवीर को प्रधानमंत्री मोदी से नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Leave a Reply