रजनीकांत की ‘कुली: द पावरहाउस’ का क्रेज सिंगापुर तक, कंपनियों ने कर्मचारियों को छुट्टियां और FDFS टिकट दिए; 14 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म!

You are currently viewing रजनीकांत की ‘कुली: द पावरहाउस’ का क्रेज सिंगापुर तक, कंपनियों ने कर्मचारियों को छुट्टियां और FDFS टिकट दिए; 14 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली: द पावरहाउस’ 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही है। भारत में फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसके उत्साह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं। सिंगापुर में भी रजनीकांत की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि कई कंपनियों ने अपनी ऑफिस टाइमिंग और कर्मचारियों की छुट्टियों में बदलाव किया है।

सिंगापुर की फार्मर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपने तमिल कर्मचारियों को फिल्म रिलीज के दिन विशेष सवेतन अवकाश प्रदान करने की घोषणा की है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मधवा प्रसाद ने कर्मचारियों को भेजे गए नोट में बताया कि सभी कर्मचारियों को न केवल छुट्टी दी जाएगी, बल्कि उन्हें फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो (FDFS) टिकट और 30 डॉलर तक का फूड एंड बेवरेज खर्च भी कवर किया जाएगा। उन्होंने इसे कर्मचारियों के कल्याण और तनाव प्रबंधन की दिशा में उठाया गया कदम बताया।

इसी तरह, सिंगापुर की एसबी मार्ट कंपनी ने भी फिल्म रिलीज के उपलक्ष्य में कर्मचारियों को हाफ डे छुट्टी देने की घोषणा की है। कंपनी के नोटिस में कहा गया कि ऑफिस सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक बंद रहेगा ताकि कर्मचारी फिल्म देखने का आनंद ले सकें। कार्यालय 11:30 बजे के बाद सामान्य समय के अनुसार काम शुरू करेगा।

यह कोई पहला मौका नहीं है जब रजनीकांत की फिल्म रिलीज पर कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था की हो। साल 2016 में जब सुपरस्टार की फिल्म ‘काबाली’ रिलीज हुई थी, तब भी दक्षिण भारत की कई कंपनियों ने कर्मचारियों को फिल्म देखने के लिए छुट्टी प्रदान की थी।

फिल्म ‘कुली: द पावरहाउस’ में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन, नागार्जुन और उपेंद्र राव अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान भी इस फिल्म में कैमियो में दिखाई देंगे। भारत में फिल्म का क्लैश भी देखने को मिलेगा क्योंकि 14 अगस्त को ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ भी रिलीज हो रही है।

Leave a Reply