जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अभी तक हत्या की असल वजह पूरी तरह सामने नहीं आ सकी है। लेकिन इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार सदमे में है और अब न्याय के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने अब इस दुखद अनुभव से सबक लेते हुए देशभर के युवाओं और उनके माता-पिता से एक भावुक अपील की है – “शादी से पहले अपने रिश्ते की ज़ाहिर सूचना जरूर दें, ताकि किसी की ज़िंदगी इस तरह से तबाह न हो।”
विपिन रघुवंशी ने बताया कि उनके भाई राजा ने जिनसे शादी की थी, उन्हीं पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। उन्होंने कहा, “जिसने घर आकर राजा से शादी की, उसने ही राजा को मेघालय बुलाकर उसकी हत्या की साजिश रची। हमारे परिवार को आज भी यकीन नहीं होता कि ऐसा कैसे हुआ। मैं चाहता हूं कि कोई और परिवार इस पीड़ा से न गुजरे।”
राजा की हत्या के मुख्य आरोपियों में शामिल प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को हाल ही में जमानत मिल गई है, जिससे परिवार की पीड़ा और भी बढ़ गई है। अब राजा का परिवार हाईकोर्ट की शरण में जाकर उसकी जमानत रद्द करवाने की तैयारी में है। इसी सिलसिले में विपिन मंगलवार को शिलॉन्ग पहुंच गए हैं और उन्होंने वकीलों से संपर्क कर बुधवार को हाईकोर्ट में अपील दाखिल करने की बात कही है।
विपिन ने युवाओं से अपील की कि शादी से पहले सिर्फ प्यार में भरोसा न करें, बल्कि होने वाले जीवनसाथी और उसके परिवार की पूरी जानकारी जुटाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि शादी तय होने के बाद उसकी सार्वजनिक सूचना — जैसे कि अखबार में घोषणा या सोशल मीडिया पर सूचना — देना ज़रूरी है, ताकि यदि किसी को उस संबंध से आपत्ति हो तो वह सामने आ सके।
उन्होंने युवाओं को यह भी सलाह दी कि वे अपने माता-पिता से हर विषय पर खुलकर बात करें, खासकर तब जब जीवन का अहम फैसला – विवाह – ले रहे हों। “राजा की तरह कई युवाओं की जान सिर्फ इसलिए गई, क्योंकि उन्होंने अपने दिल की बात घरवालों से साझा नहीं की,” उन्होंने कहा।
शिलॉन्ग पहुंचने के बाद विपिन उस अस्पताल भी गए जहां राजा का पोस्टमॉर्टम हुआ था। उन्हें पता चला कि रिपोर्ट पहले ही पुलिस को सौंप दी गई है, लेकिन अब तक उन्हें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट या मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिला है। अब वे बुधवार को पुलिस से मुलाकात कर इन दस्तावेजों के लिए औपचारिक मांग करेंगे।