बिहार से राहुल की ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू: 17 दिन, 23 जिले और 50 विधानसभा सीटों पर फोकस, यात्रा में शामिल हुए तेजस्वी-खड़गे समेत बड़े नेता; लालू यादव बोले – “लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे”!

You are currently viewing बिहार से राहुल की ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू: 17 दिन, 23 जिले और 50 विधानसभा सीटों पर फोकस, यात्रा में शामिल हुए तेजस्वी-खड़गे समेत बड़े नेता; लालू यादव बोले – “लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे”!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को बिहार से अपनी ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। इस यात्रा का आगाज सासाराम के रेलवे स्टेडियम से हुआ, जहां हजारों की भीड़ जुटी। मंच पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे।

यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ चुनाव की नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के लोकतांत्रिक अधिकारों की है। उन्होंने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जा रही है और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है।

बता दें, राहुल गांधी की यह यात्रा कुल 17 दिनों तक चलेगी और 23 जिलों से गुजरते हुए 50 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। इसके जरिए कांग्रेस और महागठबंधन विपक्षी दलों को मजबूत करने के साथ-साथ आम जनता तक सीधे संवाद स्थापित करना चाहते हैं।

सभा स्थल पर भव्य इंतजाम

सासाराम की जनसभा के लिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया था, जिसमें 50 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। पंडाल पर करीब 20 लाख रुपये से अधिक का खर्चा हुआ। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और बिना अनुमति किसी को भी राहुल गांधी के पास जाने की इजाजत नहीं थी।

आज यात्रा का रूट और कार्यक्रम

  • लॉन्च रैली: सासाराम रेलवे स्टेडियम, रोहतास

  • मुख्य रूट: तेल्हारा, पटलगंगा, देव बायपास रोड, पुराना थाना मोड़, जीटी रोड, रिफाइनरी रोड, शिवगंज, वरबाजार

  • ब्रेक: राजविलास रिज़ॉर्ट, नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार

  • शाम 4 बजे: थाना चौक, डेहरी ऑन सोन बाजार, काराकाट

  • इवनिंग ब्रेक: औरंगाबाद (सरेश चौक, जनसभा)

  • रात्रि विश्राम: कुंडा, औरंगाबाद

लालू यादव का हमला: “लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे”

सभा में लालू प्रसाद यादव ने कहा – “वोट का अधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है। लोकतंत्र को बचाने के लिए हमने कई कुर्बानियां दी हैं और आगे भी देंगे। हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे।” लालू ने महागठबंधन की एकजुटता का संदेश दिया और कहा कि यह यात्रा लोगों के बीच जाकर सच्चाई बताने और बीजेपी सरकार की नीतियों को उजागर करने का अभियान है।

विपक्ष का ऐलान – “SIR को लेकर लड़ाई तेज करेंगे”

महागठबंधन नेताओं ने साफ किया कि यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक रैली नहीं, बल्कि जनता के वोटिंग अधिकार और चुनावी पारदर्शिता की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि “SIR (Special Investigation Report) और अन्य चुनावी मुद्दों पर चुनाव आयोग विपक्ष की बात सुनने को तैयार नहीं है।”

राहुल गांधी के सवाल, आरोप और मांगें

  • सवाल: उन्होंने पूछा कि “बीजेपी पर एंटी-इनकंबेंसी का असर क्यों नहीं होता, जबकि बाकी दल प्रभावित होते हैं?”

  • राहुल ने यह भी कहा कि “पहले चुनाव एक दिन में होते थे, अब महीनों तक खिंचते हैं, इससे चुनावी प्रक्रिया प्रभावित होती है।”

  • उन्होंने चुनाव आयोग से सवाल किया कि “इलेक्ट्रॉनिक डेटा क्यों नहीं जारी किया जाता और ऐसी वोटर लिस्ट क्यों दी जाती है, जिसे मशीन से पढ़ा नहीं जा सकता।”

  • आरोप: राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि “चुनाव आयोग CCTV फुटेज उपलब्ध नहीं कराता ताकि कोई सबूत न बचे। आयोग सबूत छुपा रहा है और फर्जी वोटिंग रोकने की कोशिश नहीं कर रहा।”

  • मांग: उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को इस मामले में दखल देना चाहिए और चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी पार्टी की जीत चुनावी गड़बड़ियों का नतीजा न हो।

Leave a Reply