‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहली बार साथ दिखेंगे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, प्रोमो में मस्ती भरी केमिस्ट्री से जीता दिल; अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा बहुप्रतीक्षित एपिसोड!

You are currently viewing ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहली बार साथ दिखेंगे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, प्रोमो में मस्ती भरी केमिस्ट्री से जीता दिल; अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा बहुप्रतीक्षित एपिसोड!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

कॉमेडी की दुनिया में सबसे चहेते शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के आने वाले एपिसोड में राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा मेहमान बनकर आने वाले हैं। इस खास एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। प्रोमो में जहां दोनों की मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, वहीं निजी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से भी साझा करते नजर आए हैं।

एपिसोड में कपिल शर्मा की चुटीली बातों और सवालों के बीच राघव और परिणीति अपने रिश्ते की शुरुआत, पहली मुलाकात और शादी तक के सफर को बड़े ही हल्के-फुल्के और हंसाने वाले अंदाज़ में बयान करते हैं। सबसे मजेदार किस्सा तब आता है जब राघव चड्ढा बताते हैं कि लंदन में पहली मुलाकात के दौरान परिणीति ने गूगल पर उनकी हाइट सर्च की थी। राघव मजाक करते हुए कहते हैं, “मैं लंबा हूं यार,” और फिर ये जोड़ते हैं कि, “परिणीति जो बोलती है, उसका उल्टा हो जाता है। इसने कहा था कि वो कभी किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करेगी… और कर ली। अब मैं रोज सुबह इसे उठाकर कहता हूं – राघव चड्ढा कभी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा!” राघव की यह बात सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग हँसी में लोटपोट हो जाते हैं।

इतना ही नहीं, एपिसोड में दोनों एक रस्म – अंगूठी ढूंढने की मजेदार रस्म – भी करते दिखते हैं, जो शो में एक हल्का-फुल्का रोमांटिक टच लाती है। परिणीति और राघव की ये मस्ती दर्शकों को न सिर्फ उनकी निजी जिंदगी की झलक देती है, बल्कि बतौर कपल उनकी सहजता और आपसी बॉन्ड को भी सामने लाती है।

हालांकि यह एपिसोड 18 जुलाई को शूट होना था, लेकिन शूटिंग के दौरान राघव चड्ढा की मां की तबीयत अचानक खराब हो जाने के चलते इसे बीच में ही रोकना पड़ा था। बाद में शो की शूटिंग दोबारा शेड्यूल की गई और अब इसका पूरा एपिसोड जल्द नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा।

गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सितंबर 2023 में राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस में भव्य समारोह के साथ विवाह किया था। शादी समारोह में दोनों पक्षों के परिवार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री और राजनीतिक गलियारों से भी कई दिग्गज शामिल हुए थे।

अब पहली बार राघव और परिणीति, पब्लिक प्लेटफॉर्म पर साथ नजर आने जा रहे हैं, और वो भी कॉमेडी के मंच पर – जाहिर है कि दर्शकों के लिए यह एपिसोड प्यार, ह्यूमर और क्यूट मोमेंट्स से भरपूर होने वाला है।

Leave a Reply