Punjab के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने फगवाड़ा में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं. मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने गुरुवार को Punjab के फगवाड़ा में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोई भी हमसे मिल सकता है. उन्होंने कहा कि माताएं मेरे सिर पर हाथ रखती हैं. बहनें आशीर्वाद देती हैं तो युवा कंधे पर हाथ रखकर सेल्फी लेते हैं और बच्चों को लाकर उनसे हाथ मिलाते हैं। एक तरफ ये प्यार है.
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि दूसरी तरफ अकाली, BJP और Congress के नेताओं से हाथ मिलाकर अंगुलियां गिननी पड़ रही है कि पूरा है या आधा ले लिया। उन्होंने अपने परिवार से अलग कभी कुछ नहीं सोचा. Mann ने कहा कि अब कारोबार भी बढ़ रहा है, दुकानदार भी बढ़ रहे हैं, मजदूरों को भी पसीना सूखने से पहले मजदूरी मिलनी चाहिए, किसानों को उनकी फसल के दाम समय पर मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि 43000 नौकरियां दी गई हैं.
कोई तो एक रुपये का भी इंतजाम कर दे. उन्होंने कहा कि व्यापारी मेरे पास आते हैं और हमें यूनिट की मंजूरी लेनी होती है, हम 400 युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन हम कहते हैं कि दो की जगह चार यूनिट की मंजूरी लो, लेकिन 400 की जगह 1000 को रोजगार दो.