बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिली है. एनडीए की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में गुरुवार, 20 नवंबर को किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. नीतीश कुमार दसवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ समारोह के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. अब चार दिनों के लिए गांधी मैदान आम जानता के लिए बंद रहेगा.
वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इसलिए नई सरकार के गठन की तैयारी पहले ही की जाएगी. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि 20 नवंबर को ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. लेकिन गांधी मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शपथ समारोह में पीएम मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री शामिल होंगे.