जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बॉलीवुड में कामयाबी की कहानियां कई हैं, लेकिन प्राजक्ता कोली की कहानी अलग और बेहद दिलचस्प है! कभी रेडियो जॉकी की नौकरी करने वाली यह लड़की आज ओटीटी और फिल्मों की स्टार बन चुकी है। सोशल मीडिया से अपनी पहचान बनाने वाली प्राजक्ता कोली ने अपनी क्रिएटिविटी और टैलेंट के दम पर लाखों दिलों में जगह बनाई।
सोशल मीडिया सेंसेशन से बनीं ओटीटी की स्टार
मुंबई में जन्मी प्राजक्ता ने पढ़ाई के बाद रेडियो स्टेशन में नौकरी की, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि उनका असली प्यार कंटेंट क्रिएशन में है। उन्होंने ‘मोस्टली सेन’ नाम से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपना कंटेंट डालना शुरू किया और देखते ही देखते भारत की टॉप कंटेंट क्रिएटर्स में शामिल हो गईं। यहां से उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि उन्हें ओटीटी की दुनिया में भी एंट्री मिल गई।
नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज ‘मिसमैच्ड’ से उन्होंने बतौर हीरोइन अपनी शुरुआत की। इस शो को इतनी जबरदस्त सफलता मिली कि इसका दूसरा सीजन भी बना। फिर बड़े पर्दे की ओर कदम बढ़ाते हुए प्राजक्ता ने 2022 में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ ‘जुग जुग जियो’ में काम किया और अपनी पहचान और मजबूत कर ली।
अब प्रेम कहानी भी बनी हिट!
प्राजक्ता की प्रोफेशनल लाइफ जितनी दिलचस्प रही, उतनी ही उनकी लव स्टोरी भी। साल 2011 में उनकी मुलाकात वृशांक खनाल से हुई, जो नेपाल के रहने वाले हैं और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके हैं। दोस्ती प्यार में बदली और आठ साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
आज यानी 25 फरवरी को दोनों की शादी की रस्में पूरी हो रही हैं। इससे पहले प्राजक्ता ने हल्दी और संगीत की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थीं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया। रेडियो से लेकर ओटीटी और बॉलीवुड तक धमाल मचाने वाली प्राजक्ता कोली की यह नई जिंदगी कितनी खूबसूरत होगी, यह तो वक्त ही बताएगा! लेकिन फिलहाल उनके फैंस उनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।