शनिवार को 14 जिलों में तेज बारिश की संभावना, आगर-मालवा-उज्जैन-रतलाम समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

You are currently viewing शनिवार को 14 जिलों में तेज बारिश की संभावना, आगर-मालवा-उज्जैन-रतलाम समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में लो प्रेशर एरिया बन रहा है। जबकि, मानसून ट्रफ जैसलमेर से सीधी होते हुए एमपी से गुजर रहा है। एक अन्य सिस्टम भी यहां सक्रिय है। इस वजह से दो दिन पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है। लोकल सिस्टम की एक्टिविटी भी बनी रहेगी। 9 और 10 सितंबर को कई जिलों में तीखी धूप भी निकलेगी।

मौसम विभाग ने शनिवार को भी 14 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। साथ ही रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, उज्जैन, धार, झाबुआ, छिंदवाड़ा, सिवनी, श्योपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, उमरिया और डिंडौरी जिले में अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर-मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। इसके अलावा राजस्थान के बीकानेर, नारनोल, सीधी और संबलपुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक मानसून द्रोणिका फैली हुई है, जो मानसून को प्रभावित करती है। दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ और उत्तरी ओडिशा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक भी एक द्रोणिका मौजूद है। इन तीनों सिस्टम के चलते अगले कुछ दिन अच्छी बारिश का अनुमान है।

Leave a Reply