लाड़ली बहनों पर बयान से राजनीति गरमाई, जीतू पटवारी बोले – “MP की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं”; CM बोले- पटवारी ने आधी आबादी का किया अपमान, माफ़ी मांगे!

You are currently viewing लाड़ली बहनों पर बयान से राजनीति गरमाई, जीतू पटवारी बोले – “MP की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं”; CM बोले-  पटवारी ने आधी आबादी का किया अपमान, माफ़ी मांगे!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश की सियासत एक बार फिर बयानबाजी के कारण गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के उस बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है जिसमें उन्होंने दावा किया कि “देश में अगर महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं तो वो मध्यप्रदेश की हैं”। पटवारी का यह बयान सोमवार को भोपाल में उनके आवास पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सामने आया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी शासन में मध्यप्रदेश को यह “तमगा” मिला है कि यहाँ की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने “समृद्ध मध्यप्रदेश” का सपना दिखाकर वास्तव में प्रदेश को शराबखोरी और अव्यवस्था की ओर धकेल दिया है। पटवारी का कहना था कि शराब की खपत के मामले में प्रदेश देशभर में सबसे ऊपर है और यह सरकार की नीतियों की विफलता का प्रमाण है।

मुख्यमंत्री का पलटवार – “आधी आबादी का अपमान”

पटवारी के इस बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान मध्यप्रदेश की महिलाओं और लाड़ली बहनों का अपमान है।


सीएम यादव ने कहा – “हमारी सरकार लाड़ली बहनों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है। लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना तक कई योजनाएं हमारी प्राथमिकता में हैं। इसके विपरीत कांग्रेस कभी बहनों के सम्मान के लिए खड़ी नहीं हुई। अब वे बहनों को शराबी कहकर आधी आबादी का अपमान कर रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता कभी बहनों को बोरे में भरकर पटकने की बात करते हैं और अब उन्हें शराब से जोड़ रहे हैं। यह निंदनीय है और महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का हमला – “राहुल के कृपा पात्र ने किया अपमान”

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी पटवारी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी के प्रिय कृपा पात्र जीतू पटवारी ने प्रदेश की मातृ शक्ति को शराबी कहकर उनका अपमान किया है। यह बयान न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि भारतीय संस्कृति और करोड़ों महिलाओं की आस्था पर चोट है।”

खंडेलवाल ने यह भी जोड़ा कि जिस दिन देशभर की महिलाएं सात्विक भाव से हरतालिका तीज का व्रत रख रही थीं, उस पावन अवसर पर ऐसा बयान देना अत्यंत आपत्तिजनक है।

बीजेपी महिला मोर्चा ने पटवारी और राहुल गांधी के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बोर्ड ऑफिस पर दोनों का पुतला दहन करने की घोषणा की है। उनका कहना है कि यह बयान मातृ शक्ति का घोर अपमान है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भाजपा संगठन महामंत्री का बयान – “महिला विरोधी मानसिकता”

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने पटवारी के बयान को “महिला विरोधी मानसिकता” का प्रतीक बताया। उन्होंने लिखा – “लाड़ली बहनों के मान-सम्मान और सशक्तिकरण के लिए भाजपा सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष का महिलाओं पर शराब पीने जैसे अनर्गल आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह पूरे प्रदेश और मातृ शक्ति का अपमान है।”

विशेषज्ञों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान भाजपा को महिलाओं और “लाड़ली बहना योजना” के मुद्दे पर आक्रामक होने का मौका दे रहा है। विधानसभा चुनावों के बाद प्रदेश की राजनीति में महिलाओं का वोटबैंक निर्णायक साबित हुआ है। ऐसे में इस विवाद के चुनावी असर को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply