जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत का बजट 2025 पेश कर दिया, और इसके साथ ही राजनीतिक युद्ध की भी शुरुआत हो गई! इस बजट में मिडिल क्लास, युवा और किसानों के लिए बड़े ऐलान हुए, लेकिन जैसे ही बजट पेश हुआ, इसके साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई, जिससे यह बजट केवल आर्थिक विकास नहीं, बल्कि राजनीतिक लड़ाई का हिस्सा बन गया!
प्रधानमंत्री मोदी की बधाई और MP भाजपा नेताओं की प्रतिक्रियाएं
बजट आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्मला सीतारमण को बधाई दी। पीएम ने कहा, “हर कोई आपकी प्रशंसा कर रहा है, बजट बहुत अच्छा है।” इसी बीच, मध्यप्रदेश के भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने भी इस बजट पर अपनी राय दी।
जहां एक तरफ बीजेपी ने इस बजट को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताते हुए मिडिल क्लास और किसानों के लिए एक बेहतरीन सौगात कहा, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इस बजट को “जनता के साथ धोखा” बताते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
बजट सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा, “केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का केंद्रीय बजट 2025-26 में 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय को कर मुक्त करने का निर्णय अभिनंदनीय है। बीते एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो समृद्धि के नए आयाम स्थापित किए हैं, उसमें देश के मध्यम वर्ग का परिश्रम और सामर्थ्य सम्मिलित है। निश्चित ही प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में किया गया यह निर्णय मध्यम वर्ग की आशाओं और आकांक्षाओं को उड़ान देने के साथ उन्हें सशक्त बनाने में निर्णायक सिद्ध होगा।”
केंद्रीय कृषि मंत्री का बजट पर ऐतिहासिक बयान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का बजट है। इसमें विश्वास की महक है, विकास की ललक है और विकसित भारत के निर्माण की तड़प है। बजट में कृषि और किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मध्यम वर्ग को बहुत बड़ी सौगात दी गई है। कोई कल्पना भी नहीं करता था कि इनकम टैक्स में छूट की सीमा ₹12 लाख तक हो जाएगी। यह दूरदर्शी बजट है जिसमें समाज के हर वर्ग के साथ-साथ हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। ऐसे जनकल्याणकारी और मानवीय बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक आभार।”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं के विचार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि Viksit Bharat Budget 2025 में नए भारत का विजन व समृद्ध और डिजिटल भारत का आधार स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है। वहीं, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा, “केंद्रीय बजट 2025-26 हर वर्ग के कल्याण और सशक्तिकरण की भावना से परिपूर्ण ऐतिहासिक बजट है।”
बजट आने के बाद कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि युवा, गरीब, अन्नदाता और नारी इन चार वर्गों को मुख्य धारा से जोड़कर स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया गया है। बजट में मध्यम वर्ग से लेकर हर क्षेत्र में विकास का नया आयाम स्थापित किया गया है।
वहीं, विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं के कल्याण से लेकर देशभर में सड़कों का जाल बिछाने की योजनाएं ला रही है। मध्य वर्ग और गरीबों के उत्थान के लिए नई-नई योजनाएं लाई जा रही हैं। गरीब की झोपड़ी पक्के मकान में तब्दील हो, इस ओर ध्यान दिया जा रहा है। भारत की 1 अरब 40 करोड़ आबादी को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है। छात्रों को भी विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं। सरकार सभी को काम देना चाहती है, सबका सम्मान करना चाहती है।
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की बजट पर आलोचना
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यूनियन बजट 2025 पर कहा, ‘पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है तो वो पीएम मोदी के राज में है… देश 270 लाख करोड़ रुपए के कर्ज में है। हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है… देश में सामाजिक रूप से गरीब, गरीब होता जा रहा है और अमीर, अमीर होता जा रहा है… इससे पहले भी जब-जब मोदी जी बजट लाए हैं तो देश निराश हुआ है।” पटवारी ने आगे कहा कि देश में सरकारें नहीं बच रही हैं, केवल चुनाव हो रहे हैं। विकास दर नीचे है, लेकिन भाषण ऊंचे स्तर पर हैं। उद्योगपतियों के सोलह लाख करोड़ रुपए दस साल में माफ कर दिए गए, लेकिन किसानों के लिए कोई ठोस काम नहीं हो रहा है। किसानों की आत्महत्या बढ़ रही है। युवाओं के रोजगार का संकट बना हुआ है। एमएसपी को लेकर किसान सड़क पर हैं। देश पर 270 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। हालात बदतर होते जा रहे हैं। यही स्थिति मध्य प्रदेश में भी है। प्रदेश सरकार लगभग 5 लाख करोड़ रुपए के कर्जे में है।
उधर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि मोदी सरकार का बजट 2025 भी जुमलों की पोटली निकला है। महंगाई, बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, केवल बड़े-बड़े वादों का मायाजाल है।