रतलाम में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सियासी टकराव, मंत्री विजय शाह के ध्वजारोहण पर कांग्रेस का जोरदार विरोध; कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका, कलेक्टर से झंडा फहराने की मांग की!

You are currently viewing रतलाम में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सियासी टकराव, मंत्री विजय शाह के ध्वजारोहण पर कांग्रेस का जोरदार विरोध; कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका, कलेक्टर से झंडा फहराने की मांग की!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

रतलाम में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण के लिए मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री और रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह का नाम तय होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। विरोध की यह लहर गुरुवार को और तेज हो गई, जब शहर और ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से जोरदार प्रदर्शन किया और मंत्री का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई, जिसमें जलते पुतले को बुझाने और हटाने की कोशिश में छीना-झपटी तक की नौबत आ गई।

कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और स्पष्ट मांग रखी कि ध्वजारोहण का कार्य मंत्री के बजाय जिला कलेक्टर के हाथों संपन्न कराया जाए। कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री विजय शाह ने अतीत में भारतीय सेना और एक महिला — बहन सोफिया कुरैशी — के प्रति अपमानजनक व्यवहार किया था। ऐसे में, उनके हाथों राष्ट्रीय ध्वज फहराना सेना और देश का अपमान होगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद भाजपा सरकार ने मंत्री को पद से नहीं हटाया, जो कि ‘सरकार की दादागिरी’ है।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता काली पट्टियां बांधकर नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना था कि देश के लिए जान देने वाले सैनिकों के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी परिस्थिति में मंत्री शाह को रतलाम में ध्वजारोहण की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस फैसले पर अड़ी रही तो वे आंदोलन को और व्यापक करेंगे।

गुरुवार को बाजना बस स्टैंड पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मंत्री शाह का पुतला जलाया गया। पुलिस ने जलते पुतले को बुझाने और हटाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ के बीच से पुतला अंततः पूरी तरह जल गया। इस विरोध प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, शैलेन्द्र सिंह अठाना, राजीव रावत, मंसूर अली पटोदी, बसंत पंड्या, लक्ष्मण सिंह डिंडोर, दिनेश शर्मा, यास्मीन शेरानी और रश्मि सिंह सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रतलाम में यह विवाद ऐसे समय में उभरा है जब पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मांग पर क्या फैसला लेता है — क्या मंत्री विजय शाह ही ध्वजारोहण करेंगे या फिर कांग्रेस के दबाव में आकर कलेक्टर को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Leave a Reply