“महाकुंभ” पर सियासी संग्राम! ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान से BJP भड़की, बोली- “ममता बनर्जी सिर्फ राजनीति कर रही हैं”; अब तक 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

You are currently viewing “महाकुंभ” पर सियासी संग्राम! ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान से BJP भड़की, बोली- “ममता बनर्जी सिर्फ राजनीति कर रही हैं”; अब तक 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

जैसे-जैसे महाकुंभ अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसकी भव्यता के साथ सियासी बयानबाजी भी चरम पर पहुंच रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान ने राजनीति में भूचाल ला दिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि “यह अब महाकुंभ नहीं, मृत्यु कुंभ बन गया है!” और सीधे सरकार पर बड़े प्रशासनिक फेल्योर का आरोप लगाया।

ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा, “महाकुंभ और मां गंगा के प्रति पूरा सम्मान है, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। कोई योजना नहीं बनाई, कितने लोगों की जान चली गई। अमीरों के लिए एक लाख रुपये रोज़ाना किराए वाले स्पेशल कैंप बना दिए, लेकिन गरीबों की कोई व्यवस्था नहीं की गई।” ममता बनर्जी ने दावा किया कि हाल में हुई भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया है. बनर्जी के इस बयान के बाद से ही सियासी हलचल तेज हो गई है।

ममता बनर्जी के इस बयान पर बीजेपी आगबबूला हो गई। पार्टी नेताओं ने कहा कि “ममता बनर्जी को करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान करने की आदत हो गई है।” यूपी सरकार के एक मंत्री ने बयान दिया – “ममता बनर्जी को कुंभ की पवित्रता समझ ही नहीं आएगी, वो सिर्फ राजनीति कर रही हैं!”

 यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “ये करोड़ों हिंदुओं का अपमान है। ये भारतीय संस्कृति के प्रति श्रद्धा रखने वालों का अनादर है। महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहना TMC के अंत का संदेश है। आने वाले चुनाव में उन्हें इसकी सजा मिलेगी। उनको देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “ममता बनर्जी जी का बयान बहुत निंदनीय है। जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। केवल तुष्टीकरण की राजनीति के तहत मुस्लिमों को खुश को करने के लिए विपक्षी नेता बयानबाजी कर रहे हैं। समय आने पर जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

इस बीच, प्रयागराज के डीएम रविंद्र मंदार ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का खंडन किया कि “महाकुंभ को मार्च तक बढ़ाया गया है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को तय समय पर ही होगा।

बता दें, सोमवार और मंगलवार के मुकाबले बुधवार को भीड़ में थोड़ी कमी देखी गई, लेकिन श्रद्धा और आस्था की लहरें उतनी ही प्रबल बनी हुई हैं। अब तक 49.02 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं, और यह संख्या हर घंटे बढ़ती जा रही है। 38 दिनों में कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, जो इसे विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन बना रहा है।

Leave a Reply