जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में पुलिस टीम पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव का है, जहां वारंटियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर महिलाओं समेत स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया और पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बचकर भागना पड़ा। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
कैसे हुआ हमला?
गुरुवार शाम को सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव में पुलिस टीम गिरफ्तारी वारंट की तामील करने पहुंची थी। कोर्ट ने हल्ले घोषी, रामस्वरूप घोषी, रामजी घोषी और वीरेंद्र घोषी के खिलाफ वारंट जारी किया था। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए थाने के प्रधान आरक्षक प्यारेलाल और आरक्षक बृजेंद्र गांव पहुंचे। जैसे ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, तभी उनके परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को चारों ओर से घेर लिया गया।
पुलिस के खिलाफ गुस्साए महिलाओं और ग्रामीणों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में प्रधान आरक्षक प्यारेलाल के सिर पर गंभीर चोट लगी, जबकि आरक्षक बृजेंद्र के सिर और हाथ में चोट आई। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा।
जब सुरखी थाना पुलिस को पथराव की सूचना मिली तो सागर पुलिस लाइन और रहली थाना से अतिरिक्त पुलिस बल को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। हालांकि, एक बड़ी गफलत तब हुई जब सुरखी थाना क्षेत्र में दो महुआखेड़ा गांव होने के कारण पुलिस की टीम गलत गांव पहुंच गई। टीम ने पहले राजा बिलहरा के पास वाले महुआखेड़ा गांव में मोर्चा संभाला, लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि इस इलाके में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। इसके बाद पुलिस सही महुआखेड़ा गांव पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
घटना के बाद आईजी प्रमोद वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरखी थाना पुलिस वारंटियों को पकड़ने गई थी, लेकिन उन पर हमला कर दिया गया। पथराव में दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं। उन्होंने आगे बताया कि हमला करने वाले आदतन अपराधी हैं, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही मौजूद है। सुरखी थाना में इनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
हमलावरों की तलाश जारी, पुलिस की सख्त कार्रवाई की तैयारी
घटना के तुरंत बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए सुरखी और रहली थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।