पीएम मोदी का मध्यप्रदेश दौरा: बागेश्वर धाम से भोपाल तक सख्त सुरक्षा घेरे में रहेंगे 23 घंटे! बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास आज, शाम को भोपाल में सांसदों-विधायकों संग अहम बैठक!

You are currently viewing पीएम मोदी का मध्यप्रदेश दौरा: बागेश्वर धाम से भोपाल तक सख्त सुरक्षा घेरे में रहेंगे 23 घंटे!  बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास आज, शाम को भोपाल में सांसदों-विधायकों संग अहम बैठक!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश दौरा सिर्फ विकास योजनाओं की सौगात तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे राजनीतिक शतरंज की बड़ी बिसात भी बिछ रही है! बागेश्वर धाम से भोपाल तक—हर पड़ाव रणनीति से भरा हुआ है। आइए जानते हैं, पीएम मोदी के 23 घंटे के ‘मिशन एमपी’ का पूरा खेल!

रविवार दोपहर 12:30 बजे, पीएम मोदी खजुराहो एयरपोर्ट पर उतरेंगे और सीधे बागेश्वर धाम रवाना होंगे। यहां वे बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर का शिलान्यास करने के बाद वे मंदिर में दर्शन करेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

रविवार शाम को प्रधानमंत्री भोपाल पहुंचेंगे, जहां वे सांसदों और विधायकों से मुलाकात कर सरकार और संगठन की रणनीति पर चर्चा करेंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी को भोपाल आएंगे। इस दिन शाम को वे प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। यह चर्चा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी। जिसके चलते शनिवार को मुख्यमंत्री ने इस सभागार में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे परिसर का दौरा किया और प्रधानमंत्री के आगमन, जनप्रतिनिधियों से चर्चा, रात्रि भोज और प्रस्थान की सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डॉ. यादव ने बैठक व्यवस्था का भी मुआयना किया और जरूरी निर्देश दिए।

बता दें, पीएम मोदी के 23 घंटे के दौरे में सुरक्षा के इंतजाम किसी किले से कम नहीं होंगे! स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) हर सेकंड की मॉनिटरिंग कर रहा है। खजुराहो एयरपोर्ट से लेकर बागेश्वर धाम तक, पूरा इलाका नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती और 100 हाई-टेक कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।वहीं, प्रधानमंत्री की सुरक्षा ब्लू बुक के नियमों के तहत तय होती है, जो एसपीजी द्वारा स्थानीय प्रशासन को दिए गए सख्त दिशानिर्देशों पर आधारित होती है। इसमें हर सुरक्षा पहलू, आपातकालीन प्लान और निगरानी व्यवस्था पहले से फिक्स होती है।

चप्पे-चप्पे पर निगरानी, सुरक्षा में जरा भी चूक नहीं!

पीएम के दौरे को लेकर हर चौराहे, हर इमारत और हर कोने पर पुलिस की पैनी नजर है। हाईराइज़ बिल्डिंग्स पर स्नाइपर्स तैनात हैं, तो हर आने-जाने वाले पर कड़ी चेकिंग की जा रही है। ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

कैसा रहेगा मोदी का शेड्यूल?

  • सुबह 11:20 बजे: दिल्ली से रवाना
  • दोपहर 12:30 बजे: खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंडिंग
  • हेलिकॉप्टर से बागेश्वर धाम के लिए प्रस्थान
  • शाम को भोपाल आगमन और संगठन की बैठक
  • राजभवन में रात्रि विश्राम
  • सोमवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शिरकत

Leave a Reply