जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर पहुंचे और देश को कई नई परियोजनाओं की सौगात देने के साथ ही कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। सुबह 10 बजे हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करते हुए उन्होंने अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। मोदी ने इसे श्रीकृष्ण और श्रीराम की पावन भूमि को जोड़ने वाला ‘विकास का नया आकाशमार्ग’ बताया। लेकिन असली सियासी बम उन्होंने यमुनानगर पहुंचकर फोड़ा, जहां उन्होंने वक्फ कानून से लेकर कांग्रेस की संविधान नीति तक पर सवाल उठाते हुए खुलकर कहा — “2013 में कांग्रेस ने वोटों के लालच में संविधान की ऐसी-तैसी कर दी।”
मोदी ने कहा कि आज़ादी के बाद वक्फ एक्ट को जिस तरीके से चलाया गया और 2013 में उसमें जो संशोधन कांग्रेस ने किया, वह संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर वक्फ कानून का सही उपयोग होता तो मुसलमानों को आज साइकिल के पंचर नहीं बनाने पड़ते।” ये बयान हर किसी को चौंका देने वाला था, क्योंकि इसने कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति पर खुली बहस को जन्म दे दिया। पीएम ने यहां तक कहा कि “अगर कांग्रेस को मुसलमानों की इतनी ही हमदर्दी है तो वो पार्टी अध्यक्ष किसी मुस्लिम को क्यों नहीं बनाते?”
हिसार के मंच से पीएम ने आम जनता से जुड़ी बातों को भी बड़े दिल से साझा किया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे, लेकिन अब ये संख्या 150 से पार हो चुकी है। उन्होंने यह भी दोहराया कि “हमने वादा किया था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा — और आज करोड़ों भारतीयों ने पहली बार उड़ान भरी है।”
यमुनानगर में पीएम मोदी ने 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की यूनिट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास कर ऊर्जा क्षेत्र को लेकर भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के राज में देश ब्लैकआउट से जूझता था, लेकिन आज भारत न केवल अपनी बिजली जरूरतें पूरी कर रहा है, बल्कि पड़ोसी देशों को भी बिजली निर्यात कर रहा है।” उन्होंने ‘सूर्य घर योजना’ का ज़िक्र करते हुए बताया कि कैसे आम नागरिक अब बिजली का बिल शून्य करके कमाई भी कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने बैसाखी और जलियांवाला बाग हत्याकांड की भी चर्चा की और शंकरन नायर का उदाहरण देते हुए बताया कि “कैसे एक केरलवासी ने पंजाब में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और न्याय की मिसाल कायम की।” उन्होंने इसे ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का प्रतीक बताया।
पीएम मोदी का हरियाणा दौरा सिर्फ योजनाओं के उद्घाटन तक सीमित नहीं रहा, यह दौरा एक सियासी चेतावनी भी बन गया। उन्होंने कहा कि “हिमाचल में काम ठप है, कर्नाटक में महंगाई चरम पर है, तेलंगाना में जंगलों पर बुलडोजर चल रहा है — ये कांग्रेस का मॉडल है।” इसके विपरीत उन्होंने हरियाणा की विकास यात्रा को “डबल इंजन” और अब “ट्रिपल इंजन” की रफ्तार बताया।
अंत में पीएम मोदी ने बाबा साहेब अंबेडकर की 135वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “बाबा साहेब का सपना था कि दलितों और पिछड़ों को आर्थिक स्वतंत्रता मिले — और आज मुद्रा योजना, एमएसपी, पीएम सम्मान निधि और क्रेडिट गारंटी स्कीम जैसे माध्यमों से हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं।”