PM Modi on Constitution: ‘Baba Saheb आएं भी, संविधान को खत्म नहीं कर सकते’

You are currently viewing PM Modi on Constitution: ‘Baba Saheb आएं भी, संविधान को खत्म नहीं कर सकते’

PM MODI IN RAJASTHAN News: लोकसभा चुनाव के बीच आज प्रधानमंत्री Narendra Modi ने संविधान को लेकर Congress के दावों पर जोरदार हमला बोला. PM ने इसे कुरान, बाइबिल, गीता बताते हुए कहा, ‘जहां तक संविधान की बात है तो ये Modi के शब्द हैं, इन्हें लिख लीजिए. अगर Baba Saheb Ambedkar खुद भी आ जाएं तो भी संविधान को खत्म नहीं कर सकते. PM ने कहा कि हमारा संविधान सरकार के लिए गीता, रामायण, महाभारत, कुरान, बाइबिल है. ये सब हमारे लिए हमारा संविधान है. हाल ही में Congress ने संविधान बचाओ रैली का भी आयोजन किया था.

Congress पुराने रिकॉर्ड बजा रही है

राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा कि दशकों तक SC-ST, OBC भाई-बहनों के साथ भेदभाव करने वाली Congress पुराने रिकॉर्ड बजा रही है. जब भी चुनाव आता है तो संविधान के नाम पर झूठ बोलना भारतीय गठबंधन का फैशन बन गया है।

जिस Congress ने Baba Saheb को जन्म दिया…

PM ने आगे कहा कि जो Congress Baba Saheb के रहते हुए चुनाव हार गई. जिन्होंने Baba Saheb को भारत रत्न नहीं मिलने दिया. जिसने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की, वह आज Modi को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रहा है। PM ने कहा कि ये Modi ही हैं जिन्होंने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की. Congress के लोगों ने संविधान दिवस मनाने का भी विरोध किया. ये Baba Saheb और संविधान का अपमान है या नहीं? Modi ने Baba Saheb से जुड़े पंच तीर्थों का विकास किया। इसलिए Congress और इंडी गठबंधन की चुगली से सावधान रहने की जरूरत है.

परमाणु हथियार नष्ट करने की बात हो रही है…

PM ने कहा कि ये इंडी अलायंस के लोग भारत के प्रति कितनी नफरत से भरे हुए हैं, ये इनके घोषणापत्र में भी दिखता है. Congress के घोषणापत्र पर विभाजन की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप है। अब इंडी अलायंस में शामिल एक और ग्रुप ने देश के खिलाफ बेहद खतरनाक ऐलान किया है. उन्होंने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि हम भारत के परमाणु हथियारों को नष्ट कर देंगे. तुम्हें नदी में डुबा देंगे.

Modi ने कहा कि भारत जैसे देश में जहां दोनों तरफ के देशों के पास परमाणु हथियार हैं, क्या उस देश में परमाणु हथियार खत्म कर देना चाहिए? लेकिन ये इंडी अलायंस की सोच है. मैं Congress से पूछना चाहता हूं कि आपके ये मित्र किसके इशारे पर काम कर रहे हैं? यह कैसा गठबंधन है जो भारत को शक्तिहीन बनाना चाहता है? आखिर आपका यह गठबंधन किसके दबाव में हमारी परमाणु शक्ति को नष्ट करना चाहता है?

‘Congress की सोच विकास विरोधी’

बाड़मेर में जनसभा में बोलते हुए PM Modi ने कहा, Congress की सोच ही विकास विरोधी है. ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों को देश का आखिरी गांव कहते हैं… उन्होंने जानबूझकर सीमावर्ती जिलों और सीमावर्ती गांवों को विकास से वंचित रखा और कहा कि अगर सीमा के पास विकास होगा, तो दुश्मन देश अंदर आ जाएगा देश और उस पर कब्ज़ा करो. सम्भावना बढ़ जायेगी. क्या हम इतने कायर हैं कि अच्छा रास्ता बना लें तो दुश्मन उस पर चढ़ जाए? हम सीमावर्ती गांवों को देश का पहला गांव मानते हैं, आखिरी नहीं।

ये किसी पार्टी का चुनाव नहीं बल्कि देश का चुनाव है- PM Modi

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ये चुनाव पार्टी का नहीं बल्कि देश का है, इसलिए आज पूरा देश कह रहा है कि 4 जून को 400 पार… फिर एक बार Modi सरकार… यहां की जनता ने मुझसे हमेशा कहा कि Modi ji आप ही देश हैं. BJP के दुश्मनों को सबक सिखाएं, बाड़मेर को जिताना हमारी जिम्मेदारी है…इस बार भी आप BJP को पहले से ज्यादा वोटों से जिताएंगे, ये मेरा दृढ़ विश्वास है.

Congress ने माताओं-बहनों की भी नहीं सुनी- PM Modi

महिला वोटरों से जुड़ते हुए PM Modi ने कहा, ’70 साल तक इन माताओं-बहनों की किसी ने नहीं सुनी. जब आपने अपने बेटे Modi को सेवा का मौका दिया तो मैंने जल जीवन मिशन शुरू करके इस त्रासदी को खत्म करने का बीड़ा उठाया। हमने राजस्थान में 50 लाख घरों में पानी पहुंचाया है, लेकिन जब तक राजस्थान में Congress की सरकार थी, उसने जल जीवन मिशन में भी भारी भ्रष्टाचार किया।

Leave a Reply